#3 तीन जिगरी दोस्त
डीन एम्ब्रोज, सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस ने FCW में बतौर परस्पर विरोधी काम करना शुरु किया था। इन तींनों ने साल 2012 में सर्वाइवर सीरीज में शील्ड के रूप में अपना WWE डेब्यू किया था।
ये तीनों ऑफ़ स्क्रीन बहुत ही अच्छे दोस्त हैं और साथ में वर्कआउट करते हैं। आन स्क्रीन रेंस और एम्ब्रोज एक दूसरे के भाई की तरह रहते हैं। साथ ही ये तीनों WWE में मुख्य इवेंट के रेसलर हैं।
Edited by Staff Editor