#2 डीन बच्चों को बहुत पसंद करते हैं
यूं तो डीन रिंग में बेहद ही रफ एंड टफ नजर आते हैं लेकिन उनके दिल में बच्चों के प्रति सॉफ्ट कार्नर भी है। साथ ही उन्हें युवा फैन पसंद भी खूब करते हैं। उनका व्यक्तिव भी ऐसा है कि बच्चे उन्हें तुरंत पहचान लेते हैं।
ऊपर तस्वीर को देखकर हर कोई चौंक जायेगा कि डीन बच्चों के इतने करीब हैं। ये तस्वीर एक फैन मीट इवेंट की है।
Edited by Staff Editor