फरोमन रेंस और उनके चचेरे भाई द उसोज की एक तस्वीर ट्विटर पर जमकर वायरल हो गई है। ये तस्वीर 14 साल पुरानी है। शायद किसी ने इन्हें इस रूप में नहीं देखा होगा। ये तब की फोटो है जब रोमन रेंस हाई स्कूल में पढ़ा करते थे और एक फुटबॉल प्लेयर हुआ करते थे। ये फोटो किसी पुराने न्यूजपेपर से निकाली गई है। और डेनी बुर्खहोल्डर नाम के शख्स ने इसे ट्विटर पर शेयर किया है। इसके बाद ये फोटो जमकर वायरल हो गई है। रोमन रेंस एक प्रो रैसलिंग फैमिली से आते है। उऩके पिता, भाई सभी रैसलर थे। साथ ही रोमन के सभी चचेरे भाई भी रैसलिंग का हिस्सा थे। इस तस्वीर में रोमन रेंस फुटबॉल के साथ नजर आ रहे है क्योंकि पहले वो फुटबॉलर ही बनना चाहते थे। ये पिक्चर फरवरी 2003 के किसी न्यूजपेपर से निकाली गई है। इसमें रोमन के कोच और उनके साथी भी नजर आ रहे है। Roman Reigns, Jimmy & Jey Uso sign their college football letters of intent, February 2003. @WWEUsos @WWERomanReigns #WWE #ExtremeRules pic.twitter.com/lSrrqwxFpX — Denny Burkholder (@DennyBurkholder) June 4, 2017 रोमन रेंस एक्सट्रीम रूल्स में फैटल 5 वे मैच हार गए थे लेकिन इसके बाद रॉ में उन्होंने ब्रे वायट को हरा दिया।