केविन ओवंस ने जब से WWE में कदम रखा है, तबसे उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई है। NXT में डैब्यू करने के 2 महीने बाद ही वो चैंपियन बन गए थे। WWE में उन्होंने जॉन सीना जैसे सुपरस्टार के साथ फाइट की और बाद में वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने। केविन की खासियत जो उन्हें दूसरे रेसलरों से अलग करती है, वो उनका अनुभव है। केविन एक नैचुरल रेसलर हैं। केविन ओवंस माइक पर भी काफी शानदार हैं। रिंग में तो उनके कहने ही क्या। उनमें वो सारे गुण मौजूद हैं जो कि एक WWE सुपरस्टार में होने चाहिए। केविन ओवंस ने अपने 16वें जन्मदिन पर साल 2000 में फाइट लड़ी थी। केविन दिग्गज रेसलरों में से एक हैं। करियर के बीते 16 सालों में उनके लिए काफी सारे यादगार पल रहे हैं। आइए केविन ओवंस की कुछ चुनिंदा तस्वीरों पर नजर डालते हैं। #1 केविन ओवंस का परिवार केविन ओवंस का एक बड़ा ही प्यारा सा परिवार है। केविन ओवंस के साथ ये उनकी पत्नी करीना स्टीन हैं। इस तस्वीर में केविन अपनी बेटी इलोडी लीला के साथ है। रिंग में मजबूत रहने वाले और विरोधियों को धोने वाले केविन अपनी बेटी के साथ खेल रहे हैं। #2 द इंडी डार्लिंग्स आजकल WWE में एंट्री करने के लिए NXT में अपने आपको साबित करना बेहद जरुरी है। लेकिन पहले यही काम रिंग ऑफ ऑनर का हुआ करता था। पहले के दौर में रिंग ऑफ ऑनर मे ंकाफी शानदार रेसलर थे। केविन स्टीन और ब्रायन डैनियलसन उन्ही आरओएच प्रोडक्ट्स में से एक हैं। WWF को ऊंचाइयों तक पहुंंचाने में इंडीपेंडेंट प्रोमोशंस में काम करने वाले रेसलरों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। दूसरे प्रोमोशंस में मंझे हुए रेसलरों ने WWE की शोभा बढ़ाई। #3 युवा केविन रेसलमेनिया 11 में एचबीके औऱ डीजल को लड़ते हुए देखकर 11 साल के केविन ओवंस ने रेसलर बनने के बारे में सोचा। अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने ज्यादा समय बेकार नहीं किया। मात्र 16 साल की उम्र में उन्होंने रेसलिंग में कदम रखा। कॉम्बैट जोन रेसलिंग में आने से पहले उन्होंने कई कनाडाई प्रोमोशंस में काम किया। आगे आने वाले समय में केविन जहां भी जाते उन्हें किल स्टीन किल और फाइट स्टीन फाइट के चैंट्स सुनने को मिलते। बतौर इंडी लैजेंड उन्होंने अपना नाम कमाया। WWE में वो अभी अपने शुरुआती दौर में हैं। उम्मीद है कि उन्हें भविष्य में और कामयाबी मिलेगी। #4 काउब्वॉय KO ये केविन ओवंस की हालिया तस्वीरों में से एक है। केविन ओवंस जब फाइट करते हैं तो वो बड़ी ही बेरहमी के साथ लड़ते हैं। जेबीएल की आइकोनिक हैट पहनकर केविन ने भयंकर तबाही मचाई। केविन का किरदार उन्हें दूसरे रेसलरों से काफी अलग करता है। #5 NXT के गॉडफादर के साथ डस्टी रॉड्स का NXT और उसके रेसलरों में निखार लाने में बड़ा योगदान रहा है। जब केविन ओवंस NXT चैंपियन थे, तब उन्हें अपनी ये तस्वीर शेयर की थी। WWE एक जबरदस्त इंडी बैकग्राउंड होना ही कामयाबी की पूरी गारंटी नहीं है। रॉड्स ने युवा रेसलरों को भविष्य का सितारा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रॉड्स युवा रेसलरों के लिए पितामह के समान थे। #6 कट्टर विरोधियों के साथ केविन बहुत सारे लोगों ने ये तस्वीर नहीं देखी होगी। ऑस्टिन ने केविन ओवंस के करियर के शुरुआत में उन्हें काफी अच्छी सलाह दी। जो आगे चलकर उनके लिए बहुत अच्छी साबित हुई। जब केविन से सब बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "ऑस्टिन ने मुझे सलाह दी कि बस बोलते ही रहना, कभी चुप मत होगा। मैेंने उनकी बात अपने मन में बसा ली थी। रॉक और केविन की ये तस्वीर हाल ही की है, जब रॉक रॉ के एक एपिसोड में आए थे। #7 जायन के साथ भावुक हुए ओवंस इस फोटो को देखकर कोई भी इमोशनल हो सकता है। WWE में आने से पहले ये जायन की आखिरी फाइट थी। जब ये दोनों सुपरस्टार गले मिले थे, वहां मौजूद सभी फैन्स बहुत ज्यादा भावुक हो गए। इन दोनों ही राइवलरी अपने आप में बेहद खास थी। WWE ने इसे अपने रोस्टर में भी जारी रखा। चाहे कोई भी प्रोमोशन रहा हो, इन दोनों की प्रतिद्वंदिता सबसे अलग थी। #8 रॉलिन्स और ओवंस मौजूदा रोस्टर के दो सबसे बडे हील केविन ओवंस और सैथ रॉलिन्स का रिंग ऑफ ऑनर में उनके पुराने नामम केविन स्टीन और टायलर ब्लैक के साथ सामना हुआ। इस फाइट में काफी खून खराबा देखने को मिला। ओवंस और रॉलिन्स आरओएच से WWE में आए 2 सबसे बेहतरीन रेसलर हैं। इन दोनों ने अपने आप को साबित किया है। #9 हॉट रॉड और मिस्टर रेसलिंग किसी भी एस्पायरिंग हील से पूछिए, उनमें से शायद ही कुछ होंगे जिनकी लिस्ट में रॉडी पाइपर का नाम शामिल नहीं होगा। हर हील रॉडी पाइपर से कुछ न कुछ सीखता है। पहले इस फोटो के बारे में कम ही लोग जानते थे, लेकिन बाद में पता चला कि ये फोटो कनाडा के एक नए रेसलिंग प्रोमोशन टीओडब्लू की है। इसमें हॉट रॉड और मिस्टर रेसलिंग लड़ते हुए नजर आ रहें है। #10- इंडी स्टैंड आउट्स ये फोटो अपने आप में जबरदस्त है। ये फोटो दुनिया के 2 सबसे शानदार रेसलरों के जवानी के दिन की है। इसमें केविन ओवंस और एड्रेन नेविल है। WWE में इन दोनों के बीच हुआ मैच इंडीज़ के दिनों की याद दिला जाता है। दोनों ही रेसलरों ने रेसलिंग के अलग स्टाइल की वजह से अपना नाम बनाया। इन दोनों सुपरस्टारों ने जो सपना देखा था, वो साकार होता हुआ नजर आ रहा है। #11 पिक्चर परफैक्ट केविन ओवंस के व्यक्तित्व के निखार के पीछे सबसे बड़ा कारण उनका परिवार रहा है। केविन ओवंस जो भी करते हैं, उसका संबंध उनके परिवार से जरुर होता है। इस फोटो में केविन अपने बेटे ओवन, बेटी इलोडी लीली और पत्नी करीना स्टीन के साथ है। लेखक- लेनार्ड सुराओ, अनुवादक- विजय शर्मा