Ad
ये फोटो अपने आप में जबरदस्त है। ये फोटो दुनिया के 2 सबसे शानदार रेसलरों के जवानी के दिन की है। इसमें केविन ओवंस और एड्रेन नेविल है। WWE में इन दोनों के बीच हुआ मैच इंडीज़ के दिनों की याद दिला जाता है। दोनों ही रेसलरों ने रेसलिंग के अलग स्टाइल की वजह से अपना नाम बनाया। इन दोनों सुपरस्टारों ने जो सपना देखा था, वो साकार होता हुआ नजर आ रहा है।
Edited by Staff Editor