आजकल WWE में एंट्री करने के लिए NXT में अपने आपको साबित करना बेहद जरुरी है। लेकिन पहले यही काम रिंग ऑफ ऑनर का हुआ करता था। पहले के दौर में रिंग ऑफ ऑनर मे ंकाफी शानदार रेसलर थे। केविन स्टीन और ब्रायन डैनियलसन उन्ही आरओएच प्रोडक्ट्स में से एक हैं। WWF को ऊंचाइयों तक पहुंंचाने में इंडीपेंडेंट प्रोमोशंस में काम करने वाले रेसलरों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। दूसरे प्रोमोशंस में मंझे हुए रेसलरों ने WWE की शोभा बढ़ाई।
Edited by Staff Editor