रेसलमेनिया 11 में एचबीके औऱ डीजल को लड़ते हुए देखकर 11 साल के केविन ओवंस ने रेसलर बनने के बारे में सोचा। अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने ज्यादा समय बेकार नहीं किया। मात्र 16 साल की उम्र में उन्होंने रेसलिंग में कदम रखा। कॉम्बैट जोन रेसलिंग में आने से पहले उन्होंने कई कनाडाई प्रोमोशंस में काम किया। आगे आने वाले समय में केविन जहां भी जाते उन्हें किल स्टीन किल और फाइट स्टीन फाइट के चैंट्स सुनने को मिलते। बतौर इंडी लैजेंड उन्होंने अपना नाम कमाया। WWE में वो अभी अपने शुरुआती दौर में हैं। उम्मीद है कि उन्हें भविष्य में और कामयाबी मिलेगी।
Edited by Staff Editor