डस्टी रॉड्स का NXT और उसके रेसलरों में निखार लाने में बड़ा योगदान रहा है। जब केविन ओवंस NXT चैंपियन थे, तब उन्हें अपनी ये तस्वीर शेयर की थी। WWE एक जबरदस्त इंडी बैकग्राउंड होना ही कामयाबी की पूरी गारंटी नहीं है। रॉड्स ने युवा रेसलरों को भविष्य का सितारा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रॉड्स युवा रेसलरों के लिए पितामह के समान थे।
Edited by Staff Editor