WWE रॉ में इस हफ्ते का एपिसोड टैनेसी में हुआ। अब शो में जो भी स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी, उसका सीधा संबंध नो मर्सी पीपीवी से होगा। शो के दौरान WWE के चैंपियन के नया नंबर 1 कंटैंडर मिला, वहीं मेन इवेंट मैच में एक चौंकाने वाला टाइटल बदला। इस बार के रॉ की शुरुआत द मिज़ और मिजटूराज (कर्टिस एक्सल और बो डैलस) ने की, उनके साथ मिज़ की पत्नी मरीस भी मौजूद थी। मिज़ प्रोमो कर कर्ट एंगल से रिस्पेक्ट की बात कर रहे थे, तभी कर्ट एंगल ने आकर एलान कर दिया कि मिज़ को नया चैंलेजेंर मिलेगा और एक 15 मैन बैटल रॉयल मैच का एलान किया। इस मैच में जैफ हार्डी की जीत हुई और वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बने। नो मर्सी पीपीवी में ब्रॉक लैसनर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच होना है, लैसनर ने आकर स्ट्रोमैन को चेतावनी दी। वहीं जॉन सीना और रोमन रेंस ने लगातार दूसरे हफ्ते टैग टीम पार्टनर बनकर मैच लड़ा और जीत हासिल की। खैस इस शो को हिट बनाने के लिए सभी सुपरस्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। आइए टॉप पांच सुपरस्टार की रेटिंग।
#जॉन सीना(5/5)
जॉन सीना ने आज रोमन रेंस के साथ जो प्रोमो दिया और उसके बाद जो मैच लड़ा वो काबिले तारीफ है।जॉन सीना ने पूरे एपिसोड में जान डाल दी। और साथ ही साथ रोमन रेंस की जुबान भी बंद कर दी। नो मर्सी में भी उनका मैच रोमन रेंस के साथ तय हो चुका है। अब ये मुकाबला और शानदार हो चुका है।
#ब्रॉक लैसनर(4/5)
ब्रॉक लैसनर ने आज वो किया जो वो कभी नहीं करते है। उन्होंने पॉल हेमन के हाथ से माइक छीनकर ब्रॉन स्ट्रोमैन को धमकी दी। और नो मर्सी में सुपलैक्स खाने के लिए तैयार रहने को कह दिया। हालांकि उस पल लगा की स्ट्रोमैन भी आएंगे लेकिन वो नहीं आएंगे। लेकिन लैसनर के गुस्से को देखकर लग रहा था की वो पूरी तरह बदला लेने के मूड में है ।
#जैफ हार्डी(3/5)
लगता है अब WWE हार्डी ब्रदर्स के बारे में कुछ नया सोच रहा है। इसलिए आज जैफ हार्डी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बन चुके है। बैटल रॉयल मैच में उन्होंने ये जीत हासिल की। अब उनका मुकाबला अगले हफ्ते मिज के साथ होगा।
#नाया जैक्स(2/5)
शो के मेन इवेंट में एलेक्सा ब्लिस और साशा बैंक्स का मुकाबला विमेंस चैंपियनशिप के लिए था। इस मैच में एलेक्सा ब्लिस ने बाजी मारी। मैच खत्म होने के बाद नाया जैक्स आ गई। नाया जैक्स ने पहले साशा बैंक्स को पीटा। उसके बाद एलेक्सा के साथ खुशी मनाई लेकिन बाद में एलेक्सा को ही उन्होंने रिंग में धरासाई कर दिया। अब वो उन्हें चैंपियनशिप के लिए टक्कर देने को तैयार है।
#सैथ रॉलिंस (2/5)
सैथ रॉलिंस ने आज काफी शानदार प्रदर्शन किया। उऩकी बदौलत डीन एंब्रोज को जीत हासिल की। मैच के अंत में जो उऩ्होंने मूव इस्तेमाल किया वो काफी देखने लायक था। अपनी फुर्ती से उन्होंने बता दिया की क्यों उन्हें बड़े सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल किया गया है।