#ब्रॉक लैसनर(4/5)
ब्रॉक लैसनर ने आज वो किया जो वो कभी नहीं करते है। उन्होंने पॉल हेमन के हाथ से माइक छीनकर ब्रॉन स्ट्रोमैन को धमकी दी। और नो मर्सी में सुपलैक्स खाने के लिए तैयार रहने को कह दिया। हालांकि उस पल लगा की स्ट्रोमैन भी आएंगे लेकिन वो नहीं आएंगे। लेकिन लैसनर के गुस्से को देखकर लग रहा था की वो पूरी तरह बदला लेने के मूड में है ।
Edited by Staff Editor