#नाया जैक्स(2/5)
शो के मेन इवेंट में एलेक्सा ब्लिस और साशा बैंक्स का मुकाबला विमेंस चैंपियनशिप के लिए था। इस मैच में एलेक्सा ब्लिस ने बाजी मारी। मैच खत्म होने के बाद नाया जैक्स आ गई। नाया जैक्स ने पहले साशा बैंक्स को पीटा। उसके बाद एलेक्सा के साथ खुशी मनाई लेकिन बाद में एलेक्सा को ही उन्होंने रिंग में धरासाई कर दिया। अब वो उन्हें चैंपियनशिप के लिए टक्कर देने को तैयार है।
Edited by Staff Editor