WWE SmackDown 1 अगस्त 2017: शानदार प्रदर्शन करने वाले टॉप 5 सुपरस्टार्स की रेटिंग

093_SD_08012017cm_0921--f58a84bf7e9c2d5f42058a8e9a93d33d

आज हुआ स्मैकडाउन बेहद ही खास रहा।शो की शुरूआत केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए हुई। ये मैच काफी शानदार रहा। लेकिन अंत में बवाल भी हुआ। ये मैच कंट्रोवर्सी के साथ खत्म हुआ। जिसके बाद केविन ओवंस ने हंगामा खड़ा किया। बैकस्टेज में शेन ने उन्हें समरस्लैम में रीमैच की बात कही। और इस मैच में शेन खुद रैफरी रहेंगे। वहीं रैंडी ऑर्टन और रूसेव ने भी बैटलग्राउंड के बाद वापसी की। दोनों के बीच अब समरस्लैम में मुकाबला होगा। आज मैच के बाद रैंडी ने रूसेव पर अटैक किया। मैच के मेन इवेंट में जॉन सीना और नाकामुरा के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर का मैच हुआ। ये एक ड्रीम मैच था। इस मैच में जॉन सीना की हार हो गई। अब नाकामुरा चैंपियनशिप के लिए समरस्लैम में जिंदर महल के साथ मुकाबला करेंगे। जॉन सीना और नाकामुरा पर इसके बाद बैरन कॉर्बिन ने अटैक किया लेकिन जॉन सीना ने इसका शानदार अंदाज में जवाब दिया। खैस इस शो को हिट बनाने के लिए सभी सुपरस्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। आइए टॉप पांच सुपरस्टार की रेटिंग।

#जॉन सीना (5/5)

जॉन सीना आज हार गए लेकिन उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया। हारने के बाद जिस तरह उन्होंने नाकामुरा का सम्मान किया वो काबिलेतारीफ था। यहीं नहीं बैरन कॉर्बिन ने नाकामुरा पर हमला कर दिया था। लेकिन जॉन सीना ने उन्हें बचा लिया।

#नाकामुरा(4/5)

094_SD_08012017jg_1422--5ca9c67edb212af5077a264b5f05002c

अब लगता है स्मैकडाउन के अगले एपिसोड से नाकामुरा के लिए सबसे ज्यादा चैंट सुनाई देगा। क्योंकि वो अब सीधे चैंपियनशिप के लिए नाकामुरा से फाइट करेंगे।ड्रीम मैच में उन्होंने जॉन सीना को हरा दिया। और वो नंबर वन कंटेंडर बन गए है। इस मैच को जिंदर महल भी देख रहे थे। अब इनकी आगे की स्टोरीलाइन काफी मजेदार रहेगी।

#एजे स्टाइल्स(3/5)

001_SD_08012017dg_0229--1c4775759e7b20243391e8e18927efd4

एजे स्टाइल्स ने एक बार फिर केविन ओवंस को मात देकर यूएस टाइटल अपने नाम कर लिया है। शो की शुरूआत इनके मैच से हुई थी। हालांकि इस मैच से कंट्रोवर्सी सामने आ गई ।यहीं वजह है की अब केविन को समरस्लैम में रीमैच मिल गया है। अब इन दोनों का मुकाबला समरस्लैम में होगा।

#रैंडी ऑर्टन(2/5)

085_SD_08012017cm_0714--ec4bdaf0b51c7e293fa9e53eb455709c

बैटलग्राउंड के बाद रैंडी ऑर्टन एक बार फिर रिंग में वापस आ गए है। आते ही उन्होंने रूसेव से टक्कर ले ली है। आज उन्होेंने शानदार आरकेओ भी रूसेव को दे दिया। समरस्लैम में इन दोनों का मैच भी पक्का हो गया है।

#नेओमी(2/5)

051_SD_08012017cm_0481--ea209c5d29ae5a10ef773bf99dc3fb53

नेओमी को देख के ऐसा लगता है कि वो किसी से डरती नहीं है। आज भी कार्मेला और नटालिया के साथ ऐसा ही बर्ताव वो कर रही थी। फैंस शायद तभी उन्हें पसंद करते है। सबमिशन से हराना तो उनका फेवरेट है। कार्मेला को भी आज उन्होेंने चित कर दिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications