समरस्लैम के बाद पहला स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में ही हुआ। जॉन सीना अब रॉ का हिस्सा हो चुके हैं, ऐसे में वो अब स्मैकडाउन पर नजर नहीं आया करेंगे।फैंस को लंबे समय बाद WWE रिंग में शैल्टन बैंजामिन की वापसी दिखी और एक शानदार डैब्यू हुआ। पूर्व NXT चैंपियन बॉबी रूड ने स्मैकडाउन में डैब्यू करते हुए जीत के साथ शुरुआत की। इस बार के स्मैकडाउन लाइव की शुरुआत केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स के बीच झड़प के साथ हुई, जिसके बाद दोनों के बीच शो के मेन इवेंट में मैच देखने को मिला। इस मैच में बैरन कॉर्बिन ने गेस्ट रैफरी की भूमिका अदा की, लेकिन बाद में शेन मैकमैहन ने आकर दखल दी और खुद ही रैफरी बन गए। शो में विमेंस डिवीजन, टैग टीम डिवीजन के मैच भी देखने को मिले। अब स्मैकडाउन में जो कुछ भी होगा, वो सब हैल इन ए सैल को ध्यान में रखकर होगा। खैस इस शो को हिट बनाने के लिए सभी सुपरस्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। आइए टॉप पांच सुपरस्टार की रेटिंग।
शेेन मैकमैहन(5/5)
शेन मैकमैहन की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है क्योंकि उन्होंने पहले तो यूएस चैंपियनशिप को बिल्ड किया और उसके बाद केविन ओवंस के खिलाफ अपने फ्यूड की तैयारी शुरू कर ली है। हालांकि उन्होंने सच का साथ दिया लेकिन अब कहीं ना कहीं अगले एपिसोड में उनका और केविन ओवंस का सामना हो सकता है।
नाकामुरा(4/5)
नाकामुरा ने समरस्लैम का बदला लेते हुए आज जिंदर महल को रिंग में किंग साशा मार दिया। नाकामुरा की फाइट सिंह ब्रदर्स के साथ थी। रिंगसाइड में जिंदर भी मौजूद थे। लेकिन बाद में जिंदर ने अंदर आकर नाकामुरा को किक मार दी। नाकामुरा ने शानदार अंदाज में फिर जिंदर से अपना बदला लिया। अब देखना होगा की आगे के एपिसोड में इन दोनों की फ्यूड किस हद तक जाती है।
केविन ओवंस (3/5)
केविन ओवंस के दिन बुरा रहा लेकिन शो को हिट बनाने में शुरू से अंत तक उनका भी हा रहा। शुरू में उन्होंने अपना रैफरी लाने की बात कही। सैमी जेन ने तो मना कर दिया फिर बैरन कॉर्बिन आए। जिन्हें शेन ने हटा दिया। लेकिन केविन ओवंस लगातार यूएस चैंपियनशिप जीतने की कोशिश में लगे रहे थे।
बॉबी रूड (2/5)
NXT चैंपियन बॉबी रू़ड में आज ब्लू ब्रा़ंड में डेब्यू कर लिया है। फैंस ने उनका स्वागत जोरदार तरीके से किया। और रूड ने भी अपने ही अंदाज में मैच लड़कर जीत लिया। उन्होंने एडन इंग्लिश को मात दी।
कार्मेला(2/5)
कार्मेला ने आज नटालिया को सही मौके पर धोखा दिया। वो मनी इन द बैंक है और नटालिया चैंपियन है। ऐसे में इन दोनोें के बीच में काफी घमासान देखने को मिला। हालांकि ये दोनों टैग टीम पार्टनर थी। लेकिन कार्मेला ने नटालिया को ठेंगा दिखा दिया।