#नाकामुरा(4/5)
अब लगता है स्मैकडाउन के अगले एपिसोड से नाकामुरा के लिए सबसे ज्यादा चैंट सुनाई देगा। क्योंकि वो अब सीधे चैंपियनशिप के लिए नाकामुरा से फाइट करेंगे।ड्रीम मैच में उन्होंने जॉन सीना को हरा दिया। और वो नंबर वन कंटेंडर बन गए है। इस मैच को जिंदर महल भी देख रहे थे। अब इनकी आगे की स्टोरीलाइन काफी मजेदार रहेगी।
Edited by Staff Editor