WWE TLC 2017: पीपीवी में हुए सभी मैचों की रेटिंग्स

WWE रॉ के पीपीवी TLC 2017 का शानदार समापन हो चुका है। फैन को जिस तरह के पीपीवी की उम्मीद थी, WWE ने उन्हें निराश नहीं किया। शो पर कई शानदार मैच देखने को मिले, जिनका WWE ने पहले ही अच्छा बिल्ड अप किया था। फैंस ने इस पीपीवी में दिलचस्पी दिखाकर इसे सफल बनाने में मदद की। ये रही टीएलसी 2017 PPV की मैचकार्ड रेटिंग्स:

Ad

साशा बैंक्स बनाम एलिसा फॉक्स (किकऑफ शो पर सिंग्लस मैच)

youtube-cover
Ad

साशा बैंक्स और एलिसा फॉक्स के बीच हुआ ये मैच एक साधारण मैच था। एलिसा फॉक्स के रिंग में शानदार न होने के कारण साशा बैंक्स भी कुछ नहीं कर पाई। हालांकि अच्छी बात यह रही कि साशा बैंक्स ने मैच में जीत हासिल की। रेटिंग्स - 3/10

असुका बनाम एमा (सिंगल्स मैच)

c803c-1508739354-800

लंबे समय से मेन रोस्टर पर डेब्यू करने के लिए इंतजार कर रही असुका के लिए इस पीपीवी पर मौका मिल ही गया। मेन रोस्टर पर डेब्यू करते हुए उनका मुकाबला एमा से हुआ, हालांकि एमा के साथ उनका मैच कोई खास नहीं था। अब देखना होगा कि मंडे नाइट रॉ पर वह आगे किस तरह बढ़ती हैं। रेटिंग्स: 5/10

सैंड्रिक एलेक्जेंडर और रिच स्वॉन vs जैक गेलेहर और द ब्रायन कैंड्रिक

4c55f-1508739470-800

वास्तव में यह मैच इस पीपीवी पर हुए अच्छे मैच से एक था। WWE TLC 2017 पर यह मैच सरप्राइज करने वाला था। चारों सुपरस्टार ने बेबीफेस के रुप में शानदार काम किया। रेटिंग्स: 6.5/10

एलेक्सा ब्लिस बनाम मिकी जेम्स (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)

f1361-1508739614-800

WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए इस मैच में सब कुछ देखने को मिला जिसकी हमें उम्मीद थी। एलेक्सा ब्लिस और मिकी जेम्स के बीच हुआ ये मुकाबला काफी क्लोज़ गेम था, जहां पर दोनों में से किसी की भी जीत हो सकती थी, हालांकि आखिर में एलेक्सा ब्लिस ने जीत हासिल की। इस पीपीवी पर हुआ यह मैच एक यादगार मैच था। रेटिंग: 7.5/10

कलिस्टो बनाम एंजो अमोरे (WWE क्रूजवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)

d3172-1508739770-800

एंजो अमोरे ने जिस तरह से खुद को निखारा है वह वाकई काबिले तारीफ है। एंजो अमोरे ने एक बार फिर साबित किया कि वह रैसलर नहीं कर सकते लेकिन फिर भी जीत हासिल कर सकते हैं। कलिस्टो के साथ WWE क्रूजवेट चैंपियनशिप के लिए हुए मैच में उन्होंने जीत हासिल की। रेटिंग्स: 3/10

फिन बैलर बनाम एजे स्टाइल्स (सिंग्लस मैच)168dd-1508739911-800

इस पीपीवी की रात सबने देखा कि फिन बैलर ने एजे स्टाइल्स को मात दी। ब्रे वायट के बीमार होने के बाद एजे स्टाइल्स इस मैच में शामिल हुए। फिन बैलर की इस मैच में जीत उनके करियर के लिए काफी मददगार साबित होगी। दोनों सुपरस्टार के बीच हुआ मैच एक शानदार मैच हुआ। एजे स्टाइल्स ने यह साबित किया कि वह काफी WWE में सबसे बेस्ट रैसलर क्यों हैं। रेटिंग्स: 9/10

जेसन जॉर्डन vs इलायस (सिंग्लस मैच)

Like father, like son as @JasonJordanJJ DRILLS @IAmEliasWWE! #WWETLC pic.twitter.com/hLPSjYs4Lb — WWE Universe (@WWEUniverse) October 23, 2017 इस पीपीवी पर आखिरी समय में इस मैच का ऐलान हुआ। दो यंग रैसलर के बीच हुआ काफी शानदार था। जेसन जॉर्डन अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि यह कोई स्पेशल मैच नहीं था। रेटिंग्स: 4/10

द मिज, द बार, केन, ब्रॉन स्ट्रोमैन vs सैथ रॉलिंस, डीन एंब्रोज और कर्ट एंगल ( 5 ऑन 3 हैंडीकैप टीएलसी मैच)

2a628-1508740258-800

5 ऑन 3 हैंडीकैप मैच इस पीपीवी का सबसे शानदार मैच था। रोमन रेंस के बीमार होने के बाद कर्ट एंगल ने उनकी जगह ली। इस मैच को सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ और कर्ट एंगल ने जीत हासिल की। यह एक यादगार मैच था। रेटिंग: 8/10 लेखक: आकाश, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications