#1 रोमन रेंस
जहां तक तर्क की बात है, दो सुपरस्टार्स जो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देने के हकदार हैं और वह है फिन बैलर और रोमन रेंस। 'द बिग डॉग' ने सोमवार को ब्रे वायट को हराया और एलिमिनेशन चेम्बर मैच में अपनी जगह पक्की की। बहुत सारे फैन्स बैलर को रैसलमेनिया में ब्रॉक के टाइटल के लिए चुनौती देते हुए देखना चाहते हैं, लेकिन चीजें कभी भी उनके हाथ में नहीं होतीं और यह लगभग तय है कि द बिग डॉग इस मैच को जीतेंगे।
WWE के इस मैच को बुक करने का मतलब बनता है क्योंकि वह रोमन को एक बहुत बड़ा पुश देना चाहते हैं और इस मैच को जीतकर वह 'द शो ऑफ़ शो' पर दाबीस्ट का दमन कर सकेंगे। हमें लगता है कि रोमन अपने विरोधियों का स्पीयर से धेड़ करेंगे और उन्हे उनकी उम्मीदों को कुचलकर इस मैच में विजयी बनेंगे।
जीतने की संभावना: लाज़वाब।
लेखक - आबिद ख़ान , अनुवादक - संजय दत्ता