WWE मंडे नाइट रॉ की इस हफ्ते की व्यूअरशिप काफी अच्छी गई , बताया जा रहा है की पिछले 9 हफ्तों में पहली बार इतनी अच्छी रेंटिंग्स गई हैं। रॉ ने 1.07 रेटिंग्स यानी 18-49 डेमोग्राफिक और औसत 3.123 मिलियन व्यूअर्स इस बार हासिल किए। जिससे उसे 24% और 23% पिछले हफ्ते के 0.86 और 2.542 मिलियन व्यूअर्स का इजाफा हुआ है। इस हफ्ते की रॉ में सबसे अच्छा सैगमेंट समोआ जो और रोमन रेंस के बीच देखा गया जब ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मैच के दौरान अपनी एंट्री की। इसी के साथ एंजो और बिग कैस का अलग होने के सैगमेंट को भी अच्छी रेटिंग्स मिली है। एक औसत व्यूअरशिप इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ की लगभग 3,123,000 व्यूअर्स रही जो एपिसोड ने तीन घंटे में हासिल की। एक नजर डालते है हर घंटे के व्यूअरशिप पर- 8 PM: 3.075 मिलियन व्यूअर्स 9PM: 3.201 मिलियन व्यूअर्स 10PM: 3.029 मिलियन व्यूअर्स रॉ के दूसरे घंटे पर रोमन रेंस और समोआ जो का मैच हुआ जिसको सबसे ज्यादा रेटिंग्स मिली। रॉ की एवरेज व्यूअर्स 3,123,000 है जो पिछले 9 हफ्तों के मुकाबले सबसे बेस्ट रही है। अप्रैल 25, 2017- 3,007,000 व्यूअर्स मई 1, 2017- 2,870,000 व्यूअर्स मई 8 , 2017- 2,696,000 व्यूअर्स मई 15, 2017- 2,751,000 व्यूअर्स मई 22, 2017- 2,615,000 व्यूअर्स मई 29, 2017- 2,613,000 व्यूअर्स जून 5, 2017- 2,994,000 व्यूअर्स जून 12, 2017- 2,542,000 व्यूअर्स रॉ के हुए 12 जून के एपिसोड की रेटिंग्स को NBA फाइनल्स के कारण नुकसान उठाना पड़ा था। रॉ का अगला एपिसोड 26 जून और 3 जुलाई को होने वाला है उसके बाद रॉ का पीपीवी ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर 9 जुलाई को होने वाला है। उम्मीद है कि ये दोनों एपिसोड में रेटिंग्स काफी अच्छी जाएगी क्योंकि पीपीपी से पहले काफी बिल्ड अब और कुछ रोमांचक पल देखने को मिल सकते हैं। हालांकि कुछ मैच को कार्ड में डाल दिया गया है लेकिन काफी मैचों की घोषणा होनी अभी बाकी है। अब देखान होगा की रॉ के ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी की रेटिंग्स कैसे होती है , सवाल ये है कि क्या फैंस को ये इवेंट पसंद आएगा या नहीं।