WWE ने हाल ही में एलान किया है कि 2017 की हॉल ऑफ फेम में उन्होंने रिक रूड को शामिल कर लिया है। इसकी जानकारी ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर दी।
रिक रूड का असली नाम रिचर्ड रूड हैं , इस बिजनेस के वो सबसे लैजेंडरी रैसलर्स में से एक है। उनका गिमिका काफी शानदार था जिसको फैंस वने काफी पसंद किया। रूड के समय ऑस्टिन , हल्क हॉगन और द रॉक जैसे दिग्गजों भी इस बिजनेस में शामिल थे। रूड की गिमिक एटीट्यूड एरा में किसी हील से कम नहीं थी। अपनी शानदार फिजिक के साथ रूड ने रैसलिंग में 1982 में डेब्यू किया लेकिन WWE ने साल 1987 में उन्हें साइन किया। रूड ने कुछ समय तक WWE के साथ काम किया जिसके बाद 1991 में उन्होंने WCW के साथ करार किया। इस दौरान उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप और यूएस चैंपियनशिप का खिताब जीता। रूड को अपनी कमर की चोट के कारण रैसलिंग को अलविदा कहना पड़ा। रूड का मुकाबला हॉल ऑफ फेमर स्टिंग के खिलाफ हो रहा था तब उन्होंने रूड पर सुसाइड डाइव मारी जिसके कारण उनकी पीठ में गंभीर चोट लगी और रिंग से दूर होना पड़ा। हालांकि संन्यास के बाद भी रूड ने कई बार WCW में शिरकत की वहीं 1997 में रूड ने एक ऐतिहासिक रात में WWE और WCW में दस्तक दी जिसको कोई नहीं भूल पाया।
रिक रूड का निधन साल 1999 में हुआ पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में उनकी मौत का कारण दवाईयों को ओवरडोज बताया गया। फिलहाल अब रिक रूड को WWE ने हॉल ऑफ में शामिल करने का फैसला कर लिया है। इस साल रूड के साथ हॉल ऑफ फेम 2017 में द रॉक एन रोला एक्सप्रेस, डालास पेज, टेडी लॉन्ग और कर्ट एंगल शामिल है। हॉल ऑफ फेम की सेरेमनी 31 मार्च को होगी रैसलमेनिया से ठीक दो दिन पहले। ये भी कहा गया है कि रिक रूड के साथ रिकी स्टीमबोट के शामिल किया जा सकता है। ये दोनों पूर्व सुपरस्टार अच्छे दोस्त नहीं थे लेकिन WCW के दिनों में इनका फिउड काफी चर्चा में था।
उम्मीद है कि रैसलमेनिया से पहले जब हॉल ऑफ फेम की सेरेमनी होगी तो उसमें रिक रूड का परिवार शामिल होगा। अपने वक्त में रिक रूड मे शानदार मैच दिए वहीं ये पूर्व सुपरस्टार इस बिजनेस के लिए भी काफी अच्छा था। वहीं WWE और WCW के इतिहास में रूड रिक को हमेशा याद किया जाएगा क्योंकि रैसलिंग की दुनिया उनका योगदान काफी अहम है।