WWE रॉ: 19 सितम्बर 2016, 5 मुख्य बातें

004_RAW_09192016cm_0313--7ae7494415c47c98736f4452e7a7dc0c

स्मैकडाउन के पहले और सफल हुए बैकलैश के बाद अब रॉ के पहले पे-पर-व्यू द क्लैश ऑफ़ चैंपियंस की तैयारी में जुट चूका है। इसी राह पर बढ़ते हुए मंगलवार को रॉ का भी अच्छा एपिसोड देखने मिला। कंपनी अभी रॉ और स्मैकडाउन के बीच किसी तरह के जंग को दिखा रही है। इसलिए हफ्तों से हुए काम के बाद रैसलर्स के किरदार में गहराई नज़र आई है और ऐसे में स्मैकडाउन रॉ से कोसों दूर निकल चुका है। रॉ के स्तर में ब्रैंड के विभाजन के बाद से काफी सुधार हुआ है, लेकिन तीन घन्टे तक चलनेवाला ये शो अभी स्मैकडाउन के मुकाम तक नहीं पहुँच पाया। लेकिन इसके बावजूद इस शो में काफी बेहतरीन लम्हे थे। ये रही इस शो की पांच मुख्य बातें: 1: बिज़नस की बात रॉ का ओपनिंग सेगमेंट वैसा ही था, लेकिन थोड़ा अलग था। रोमन रेन्स, स्टेफ़नी मैकमैहन और मिक फॉली मामला सुलझाने के लिये सामने आएं। और सभी एक दूसरे को कमाल के ढंग से टोका। दूसरी बात ये, जहाँ स्टेफ़नी मैकमैहन और शेन मैकमैहन अथॉरिटी के रूप में साफ़ दिखाई देते हैं, वहीँ पर डेनियल ब्रायन और मिक फॉली भी जनरल मैनेजर के रूप में पूरी तरह से ढल चूके हैं। जब तक फॉली कैमरे पर थे, तब तक पूरा शो उनकी मुठ्ठी में दिखाई दिया। स्टेफ़नी पर उनके विश्वास से ही मेन ईवेंट का स्टोरीलाइन बना हुआ है। रॉ किक ऑफ़ पर हमें दो मैच मिले: रॉलिन्स बनाम रुसेव और स्टील केज में केविन ओवन्स बनाम रोमन रेन्स। 2: क्या शील्ड इकठ्ठा हो रही है? 235_RAW_09192016cm_4062--70852d17ace19f3d17b92b6ac4ed424e रुसेव और रॉलिन्स में कोई पुरानी दुश्मनी नहीं है, लेकिन रॉलिन्स रुसेव से ऐसे लड़े मानों वे उनके जन्मों से दुश्मन हैं। मैच खत्म होने के बाद भी रॉलिन्स ने रुसेव पर रिंग के बाहर से क्रॉसबॉडी डाइव का इस्तेमाल किया। वहीँ रेन्स ने ओवन्स के खिलाफ जीत दर्ज की और रुसेव वापस वही दोहराने आ गए जो उन्होंने पिछले हफ्ते किया था, लेकिन सभी को चौंकाते हुए रेन्स ने उनका जमकर सामना किया। दोनों हील्स रेन्स पर टूट पड़े लेकिन उनकी रेन्स की मदद के लिए रॉलिन्स वहां मौजूद थे और उन्होंने वापस हील्स पर क्रॉसबॉडी डाइव का इस्तेमाल किया। ऐसी खबरें थी की सर्वाइवर सीरीज या रॉयल रम्बल पर शील्ड एकजुट होगी, क्योंकि यही समय है जहाँ रॉ के रोमन रेन्स और सैथ रॉलिन्स और स्मैकडाउन के डीन एम्ब्रोज़ साथ में दिखेंगे। लेकिन ईस सेगमेंट ने ये पक्का कर दिया कि रॉलिन्स बेबीफेस हैं और अपने 'भाई' की मदद के लिए आए थे। 3: वापस डैना! 079_RAW_09192016mm_1027--3be679be2eefbe23e2699ddf858a4438 डैना ब्रूक ने मिक फॉली को एक आईडिया दिया जिससे शार्लेट को उनकी राह छोड़नी पड़ी। इन दोनों की जोड़ी ने कमाल किया है, खासकर जब से एक दबाब डालनेवाली शार्लेट और दबाब सहन करनेवाली डैना की जोड़ी बनी है। ब्रूक ने बताया कि किस तरह पिनफॉल जीतने के पहले शाशा बैंक्स का कंधा ऊपर था। इसलिए फॉली ने ट्रिपल थ्रेट मैच की घोषणा कर दी जिसमें शार्लेट, बैंक्स और बेली क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में भिड़ेंगी। चैंपियन भी ज्यादा प्रभावशाली नहीं दिखी। वहीँ खबरें ये है कि ब्रूक के एक साथी वापसी करनेवाली हैं। शार्लेट की समस्या बढ़ गयी। 4: रॉ में द क्रूज़रवेइट्स का आमना-सामना 170_RAW_09192016mm_1518--5d0a793f795c213a45b0ac955a41eb7e मिक फॉली ने क्रूज़रवेट डिवीज़न का इंट्रोडक्शन दिया जहाँ पर 4 क्रूज़रवेट सुपरस्टार्स ने रॉ पर शिरकत की। उन सुपरस्टार्स में ब्रायन केंड्रिक भी थे, जिन्हें सालों पहले WWE ने रिलीज़ कर दिया था। जी हाँ, वें महान हैं, उन्होंने ईवा मारी को ट्रेनिंग दी थी। सेड्रिक एलेग्जेंडर, ग्रान मेटालिक और रिच स्वान के खिलाफ उन्होंने मैच जीता और क्लैश ऑफ़ चैंपियंस पर टीजे पर्किन्स के खिलाफ क्रूज़रवेट चैंपियनशिप के मुकाबला के लिए जगह हासिल की। क्रूज़रवेट क्लासिक और पर्किन्स के ख़िताब जीत को सफल बनाने में कमेंट्री का अहम योगदान था। यहाँ पर ऐसा लग रहा है कि केंड्रिक एक दिग्गज हैं और वे डिवीज़न के नए चेहरे का सामना कर रहे हैं। 5: बराबरी 101_RAW_09192016cm_1958--618c73987c8321c043f7df4b5badfe92 सिजेरो सेक्शन को अलग कर के उसका अलग से जश्न मनाया जा सकता है। जैसा सोचा था वैसा ही हुआ। सिजेरो जो अपने पीठ का दर्द बताए जा रहे हैं और पिछले हफ्ते गलत ढंग से मैच जीते, वे इस हफ्ते भी अपना मैच जीतने में कामयाब हुए। यहाँ पर बराबरी हो गयी। इन दोनों के बीच का आखरी मैच क्लैश ऑफ़ चैंपियंस पर होगा और इसका विजेता केविन ओवन्स को ख़िताब के लिए चुनौती देगा। ब्रैंड के विभाजन के बाद ही सिजेरो ने शो में चमकने लगे, लेकिन उन्हें दुःख इस बात का है कि रॉ में उनका ड्राफ्ट काफी देर से हुआ। ये प्रोमो वायरल हुआ और इसपर जमकर चर्चा हुई। हमे ऐसा लगा कहीं वें इसके बाद आराम न करने बैठ जाएं, लेकिन सीरीज ने इस विचार पर लगाम लगा दिए। अगर यहाँ पर सिजेरो की जीत हुई तो बहुत अच्छा होगा, क्योंकि हम उनके ओवन्स के बीच के केमिस्ट्री को जानते हैं और देखना चाहेंगे। लेखक: रेशमा रामचंद्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications