रुसेव और रॉलिन्स में कोई पुरानी दुश्मनी नहीं है, लेकिन रॉलिन्स रुसेव से ऐसे लड़े मानों वे उनके जन्मों से दुश्मन हैं। मैच खत्म होने के बाद भी रॉलिन्स ने रुसेव पर रिंग के बाहर से क्रॉसबॉडी डाइव का इस्तेमाल किया। वहीँ रेन्स ने ओवन्स के खिलाफ जीत दर्ज की और रुसेव वापस वही दोहराने आ गए जो उन्होंने पिछले हफ्ते किया था, लेकिन सभी को चौंकाते हुए रेन्स ने उनका जमकर सामना किया। दोनों हील्स रेन्स पर टूट पड़े लेकिन उनकी रेन्स की मदद के लिए रॉलिन्स वहां मौजूद थे और उन्होंने वापस हील्स पर क्रॉसबॉडी डाइव का इस्तेमाल किया। ऐसी खबरें थी की सर्वाइवर सीरीज या रॉयल रम्बल पर शील्ड एकजुट होगी, क्योंकि यही समय है जहाँ रॉ के रोमन रेन्स और सैथ रॉलिन्स और स्मैकडाउन के डीन एम्ब्रोज़ साथ में दिखेंगे। लेकिन ईस सेगमेंट ने ये पक्का कर दिया कि रॉलिन्स बेबीफेस हैं और अपने 'भाई' की मदद के लिए आए थे।