Ad
डैना ब्रूक ने मिक फॉली को एक आईडिया दिया जिससे शार्लेट को उनकी राह छोड़नी पड़ी। इन दोनों की जोड़ी ने कमाल किया है, खासकर जब से एक दबाब डालनेवाली शार्लेट और दबाब सहन करनेवाली डैना की जोड़ी बनी है। ब्रूक ने बताया कि किस तरह पिनफॉल जीतने के पहले शाशा बैंक्स का कंधा ऊपर था। इसलिए फॉली ने ट्रिपल थ्रेट मैच की घोषणा कर दी जिसमें शार्लेट, बैंक्स और बेली क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में भिड़ेंगी। चैंपियन भी ज्यादा प्रभावशाली नहीं दिखी। वहीँ खबरें ये है कि ब्रूक के एक साथी वापसी करनेवाली हैं। शार्लेट की समस्या बढ़ गयी।
Edited by Staff Editor