Ad
मिक फॉली ने क्रूज़रवेट डिवीज़न का इंट्रोडक्शन दिया जहाँ पर 4 क्रूज़रवेट सुपरस्टार्स ने रॉ पर शिरकत की। उन सुपरस्टार्स में ब्रायन केंड्रिक भी थे, जिन्हें सालों पहले WWE ने रिलीज़ कर दिया था। जी हाँ, वें महान हैं, उन्होंने ईवा मारी को ट्रेनिंग दी थी। सेड्रिक एलेग्जेंडर, ग्रान मेटालिक और रिच स्वान के खिलाफ उन्होंने मैच जीता और क्लैश ऑफ़ चैंपियंस पर टीजे पर्किन्स के खिलाफ क्रूज़रवेट चैंपियनशिप के मुकाबला के लिए जगह हासिल की। क्रूज़रवेट क्लासिक और पर्किन्स के ख़िताब जीत को सफल बनाने में कमेंट्री का अहम योगदान था। यहाँ पर ऐसा लग रहा है कि केंड्रिक एक दिग्गज हैं और वे डिवीज़न के नए चेहरे का सामना कर रहे हैं।
Edited by Staff Editor