सिजेरो सेक्शन को अलग कर के उसका अलग से जश्न मनाया जा सकता है। जैसा सोचा था वैसा ही हुआ। सिजेरो जो अपने पीठ का दर्द बताए जा रहे हैं और पिछले हफ्ते गलत ढंग से मैच जीते, वे इस हफ्ते भी अपना मैच जीतने में कामयाब हुए। यहाँ पर बराबरी हो गयी। इन दोनों के बीच का आखरी मैच क्लैश ऑफ़ चैंपियंस पर होगा और इसका विजेता केविन ओवन्स को ख़िताब के लिए चुनौती देगा। ब्रैंड के विभाजन के बाद ही सिजेरो ने शो में चमकने लगे, लेकिन उन्हें दुःख इस बात का है कि रॉ में उनका ड्राफ्ट काफी देर से हुआ। ये प्रोमो वायरल हुआ और इसपर जमकर चर्चा हुई। हमे ऐसा लगा कहीं वें इसके बाद आराम न करने बैठ जाएं, लेकिन सीरीज ने इस विचार पर लगाम लगा दिए। अगर यहाँ पर सिजेरो की जीत हुई तो बहुत अच्छा होगा, क्योंकि हम उनके ओवन्स के बीच के केमिस्ट्री को जानते हैं और देखना चाहेंगे। लेखक: रेशमा रामचंद्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी