WWE Raw Fans Reaction: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। रेड ब्रांड में सीएम पंक (CM Punk) के सैगमेंट के अलावा जॉन सीना (John Cena) और कोडी रोड्स का कंफ्रंटेशन हुआ। इसके अलावा Raw में दो बड़े टाइटल को भी डिफेंड किया गया। यही नहीं, जिमी-जे उसो काफी लंबे समय बाद टैग टीम मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। हालांकि, फैंस को Raw का यह एपिसोड साधारण लगा है और उनका सोशल मीडिया के जरिए गुस्सा फूट पड़ा है। यही नहीं, फैंस ने खराब बुकिंग को लेकर ट्रिपल एच को भी आड़े हाथ लिया है। आइए ज्यादा देर ना करते हुए WWE Raw के एपिसोड को लेकर आई फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नज़र डालते हैं।
WWE Raw के एपिसोड को लेकर फैंस से आईं प्रतिक्रियाओं की बाढ़:
(ऐसा महसूस ही नहीं हो रहा है कि हमलोग WrestleMania से केवल तीन हफ्ते दूर हैं।)
(शायद हालिया समय में मेरे द्वारा देखा गया यह सबसे बेकार Raw का एपिसोड था। वो लोग बुकिंग से जुड़े इतने बेकार निर्णय क्यों ले रहे हैं?)
(ट्रिपल एच, काम को तेजी से करें। यह WrestleMania सीजन है। आज का शो बेकार लगा। ऐसा लगा कि सीना भी चीजों को दोहरा रहे हैं। सीना vs कोडी और रोमन vs पंक vs रॉलिंस को छोड़ दिया जाए तो ऐसा लग रहा है कि मैं इस साल WrestleMania के हाइलाइट्स ही देखूंगा।)
(बुकिंग देखकर ऐसा लग रहा है कि हम लोग WrestleMania की तरफ नहीं बल्कि किसी आम प्रीमियम लाइव इवेंट की तरफ बढ़ रहे हैं। कई बेहतरीन टैलेंट होने के बावजूद भी साधारण शो देखने को मिल रहे हैं।)
(ट्रिपल एच को जल्द-से-जल्द नए राइटर्स खोजने को कहें। आपको उनकी सचमुच जरुरत है।)
(WWE जानती है कि यूरोपियन क्राउड उनके साधारण शो को अपने रिएक्शन से बेहतरीन बना सकती है। मुझे उम्मीद है कि जॉन सीना और कोडी रोड्स का फिउड जल्द रफ्तार पकड़ेगा क्योंकि इस वक्त केवल अजीब प्रोमो ही देखने को मिल रहे हैं और मुझे यह अच्छा नहीं लग रहा है।)
(यह बोरिंग है और इसका कोई मतलब नहीं है। ऐसा लग ही नहीं रहा है कि WrestleMania आने वाला है। ट्रिपल एच हम क्या कर रहे हैं? यह लेजी है और बिल्कुल भी क्रिएटिव नहीं है।)