WWE Raw: 5 सितम्बर 2016, 6 बातें जिन्हें शायद हमने मिस किया

nia2-1473132118-800

केविन ओवन्स के दौर का पहला रॉ एपिसोड कंसास शहर में आयोजित किया गया। यहाँ पर सबसे ज्यादा चर्चा हुई केविन ओवन्स का यूनिवर्सल चैंपियन बनकर अपने पैर जमाने में कामयाब हुए। वहीँ हमने सैथ रॉलिन्स का बेबीफेस में बदलाव देखा और विमेंस डिवीज़न को लेकर शाशा बैंक्स ने अपने विचार सामने रखे। लेकिन यहाँ और एक बात रह गयी, ट्रिपल एच ये बताने नहीं आएं की उन्होंने पिछले हफ्ते रॉलिन्स को धोखा क्यों दिया। पूरा शो वैसा नहीं था, जैसा इसके बारे में चर्चा हुई थी, लेकिन कई मौके अच्छे थे और शो देखने लायक था। इन सब बातों के बीच में ये रही 6 बातें जिन्हें हमने मिस किया: 6: नाया जाक्स का पहला फिउड? हमने एक बैकस्टेज सेगमेंट देखा जहाँ पर अलीसिया फॉक्स शाशा बैंक्स के ड्रेसिंग रूम से बाहर निकलते हुए देखा जब उनका सामान निया से हुआ। निया ने उनसे उनकी दोस्त "राचेटी अन्न" के बारे में पूछा। जाक्स ने अलीसिया को धमकी दी, कि ये टोटल डिवास नहीं हैं, इसपर अलीसिया भड़क गई। अलीसिया उनपर भड़क गई और चिल्लाते हुए उनपर पास के टेबल की चीज़ें फेंकने लगी। इससे निया खुश नहीं हुई और उन्होंने फॉक्स को टेबल पर धकेल दिया। ये निया जाक्स का आधिकारिक तौर पर पहला फिउद है और ये किसी जॉबर के खिलाफ नहीं बल्कि सुपरस्टार के खिलाफ हुई है। वहीँ रॉ में आने के बाद ब्रौन स्ट्रोमन को पहला नॉन-जॉबर रैसलर, सिन कारा के रूप में मिला। 5: एंजो और कैस का प्रोमो enzocass1-1473132215-800 एंजो और कैस अभी WWE के सबसे अच्छे प्रोमो देनेवाले रैसलर्स हैं। ऐसा लगता है उन्होंने माइक पर न्यू डे की जगह ले ली है। रॉ पर शाइनिंग स्टार्स से मुकाबले जे पहले अगर आपने उनका प्रोमो मिस कर दिया हो, तो जाकर इसे दोबारा देख लीजिए। मुझे नहीं लगा था कि एंजो और कैस का बच्चे के जन्म की नकल करना इतना मजेदार हो सकता है। इस प्रोमो के दौरान उन्होंने बस इतना कहा कि "तुम कैस हो" और प्रोमो को कामयाब बना दिया। 4: बो डलास में बदलाव bo1-1473132024-800 बो डलास पिछले हफ्ते ख़बरों में थे क्योंकि उन्हें नशे की हालत में पाकर मेक्सिको की फ्लाइट से उतार दिया गया था। इसलिए अफवाहें थी की बो को सजा के तौर पर कुछ समय इवेंट से दूर रखा जाये, इसलिए उन्हें देखकर हम चौंक गए। मैं उन लोगों में से हूँ जो सोशल आउटकास्ट वाले बो के प्रसंशक हैं। ख़ुशी की बात ये है कि वें अब सिंगल्स में हिस्सा ले रहे हैं। बो की वापसी से भी बड़ी चौंकानेवाली बात थी उनका मैच जीतना। बो का सामना एक जॉबर से हुआ और उन्होंने उसे चित कर दिया। पहले घुटने से हमला करने के बाद उन्होंने के कमाल का फिनिशिंग मूव इस्तेमाल किया और कुछ मिनटों में ही अपने विरोधी को चित कर दिया। ये सेगमेंट बो के लिए अच्छा गया, वें यहाँ पर रॉ के हीथ स्लॉटर बन रहे हैं। 3: शार्लेट और डैना charlotte3-1473132321-800 रॉ के प्री शो पर कई दर्शकों ने शार्लेट और डैना ब्रूक का सेगमेंट नहीं देखा होगा। दो हफ्ते पहले डैना बेली के हातों हारी थी और इसपर शार्लेट ने उनसे कहा कि वें उनकी स्टूडेंट बनने के काबिल नहीं है। शार्लेट ने उन्हें एक क्लिपबोर्ड दिया ताकि वें रैसलिंग के कुछ गुण नोट कर सकें। हमने शार्लेट को डैना का ट्रेडमार्क हेड पैट भी इस्तेमाल करते हुए देख चुके हैं। ये हमे आगे लम्बे समय तक याद रहेगा। डैना की लगातार हार के कारण उनके और शार्लेट के बीच में कड़वाहट पैदा हो रही थी। इस बात का पता तब चला जब शार्लेट डैना के मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रही थी और उन्होंने कहा कि उनकी मदद वें भी नहीं कर सकती। बिल्कुल सच कहा। उसी शाम में शार्लेट का सामना बेली से हुआ। मैच के आखरी समय में डैना ने शार्लेट की मदद करने की कोशिश की, लेकिन ये चाल उलटी पड़ गयी। बेली के किक ने शार्लेट को ऊपर फेंक दिया और वें जाकर डैना से टकरा गई, जो एप्रन पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी। इससे शार्लेट विचलित हुई और इसका फायदा बेली ने उठाया। बैकस्टेज शार्लेट डैना पर लगातार नाराज़ थी और डैना माफ़ी मांगे जा रही थी। लेकिन शार्लेट ने उनकी एक न सुनी और डैना को तमाचा जड़ते हुए वें निकल गयी। क्या यहाँ पर जोड़ी टूट गयी? 2: फॉली और स्टेफ़नी के फियुड की शुरुआत foley_steph3-1473132426-800 इस हफ्ते के रॉ में हमे फॉली और स्टेफ़नी के बीच फिउद की हल्की झलक मिली। इसी शुरुआत हुई जब स्टेफ़नी फोन पर कह रही थी कि KO के जीत के जश्न में कोई कमी नही रहनी चाहिए और तभी मिक फॉली की एंट्री होती है। फॉली ने स्टेफ़नी को साफ़ शब्दों में कह दिया कि उन्हें पिछले हफ्ते के शो में ट्रिपल एच का दखल बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसके बाद ओवन्स के चैंपियनशिप जश्न के बाद दोनों में वापस टकराव हुई जब स्टेफ़नी रॉलिन्स पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगाना चाहती थी। फॉली का मानना था कि वें रॉलिन्स जैसे टैलेंट को बेकार नहीं जाने दे सकते और उन्होंने GM की हैसियत से KO उर रॉलिन्स के बीच क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में मैच की घोषणा की। 1: शाशा बैंक्स की बुरी खबर 3.-sasha-banks-swerve-1473134623-800 इस मैच के पहले शाशा बैंक्स ने ट्वीट किया कि उनके पास एक बुरी ख़बर है और वें इसे प्रोग्राम के दौरान बताएंगी। शो के आखरी समय में शाशा बैंक्स आई। आते ही उन्होंने कहा कि हर सफर का एक अंत होता, इसपर ऐसा लगा कहीं वें लम्बे समय के रैसलिंग से दूर तो नहीं हो रही। इसके बाद उन्होंने WWE विमेंस रैसलिंग में आये बदलाव का जिक्र किया और कहा कि ब्रा और पैंटी अब कल की बात हो गयी है। उन्होंने कहा कि आज की महिलाओं के कारण उन्हें डिवास की जगह WWE विमेंस सुपरस्टार्स कहा जाता है। इसके बाद जब शाशा ने कहा कि रिंग में रहना ही उनके लिए सबसे खास बात है, तो मानो ऐसा लगा की वें अभी रिंग से दूर होने की घोषणा कर देंगी। लेकिन शाशा को डैना ने बीच में रोक दिया। वें यहाँ पर शाशा पर हमला कर के शार्लेट को अपनी काबिलियत दिखाना चाहती थी। लेकिन शाशा ने उन्हें केवल कुछ मिनटों में टैप आउट करवा दिया। इसके बाद शाशा ने कहा कि उनके पास बुरी ख़बर शार्लेट के लिए है। शाशा ने कहा कि वें यहाँ पर अपना ख़िताब जीतने आई हैं। यहाँ पर WWE ने हमे अच्छा फंसाया। हम ये मान बैठे थे कि वे अपने संन्यास की घोषणा न कर दें। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications