Ad
बो डलास पिछले हफ्ते ख़बरों में थे क्योंकि उन्हें नशे की हालत में पाकर मेक्सिको की फ्लाइट से उतार दिया गया था। इसलिए अफवाहें थी की बो को सजा के तौर पर कुछ समय इवेंट से दूर रखा जाये, इसलिए उन्हें देखकर हम चौंक गए। मैं उन लोगों में से हूँ जो सोशल आउटकास्ट वाले बो के प्रसंशक हैं। ख़ुशी की बात ये है कि वें अब सिंगल्स में हिस्सा ले रहे हैं। बो की वापसी से भी बड़ी चौंकानेवाली बात थी उनका मैच जीतना। बो का सामना एक जॉबर से हुआ और उन्होंने उसे चित कर दिया। पहले घुटने से हमला करने के बाद उन्होंने के कमाल का फिनिशिंग मूव इस्तेमाल किया और कुछ मिनटों में ही अपने विरोधी को चित कर दिया। ये सेगमेंट बो के लिए अच्छा गया, वें यहाँ पर रॉ के हीथ स्लॉटर बन रहे हैं।
Edited by Staff Editor