रॉ के प्री शो पर कई दर्शकों ने शार्लेट और डैना ब्रूक का सेगमेंट नहीं देखा होगा। दो हफ्ते पहले डैना बेली के हातों हारी थी और इसपर शार्लेट ने उनसे कहा कि वें उनकी स्टूडेंट बनने के काबिल नहीं है। शार्लेट ने उन्हें एक क्लिपबोर्ड दिया ताकि वें रैसलिंग के कुछ गुण नोट कर सकें। हमने शार्लेट को डैना का ट्रेडमार्क हेड पैट भी इस्तेमाल करते हुए देख चुके हैं। ये हमे आगे लम्बे समय तक याद रहेगा। डैना की लगातार हार के कारण उनके और शार्लेट के बीच में कड़वाहट पैदा हो रही थी। इस बात का पता तब चला जब शार्लेट डैना के मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रही थी और उन्होंने कहा कि उनकी मदद वें भी नहीं कर सकती। बिल्कुल सच कहा। उसी शाम में शार्लेट का सामना बेली से हुआ। मैच के आखरी समय में डैना ने शार्लेट की मदद करने की कोशिश की, लेकिन ये चाल उलटी पड़ गयी। बेली के किक ने शार्लेट को ऊपर फेंक दिया और वें जाकर डैना से टकरा गई, जो एप्रन पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी। इससे शार्लेट विचलित हुई और इसका फायदा बेली ने उठाया। बैकस्टेज शार्लेट डैना पर लगातार नाराज़ थी और डैना माफ़ी मांगे जा रही थी। लेकिन शार्लेट ने उनकी एक न सुनी और डैना को तमाचा जड़ते हुए वें निकल गयी। क्या यहाँ पर जोड़ी टूट गयी?