Ad
इस हफ्ते के रॉ में हमे फॉली और स्टेफ़नी के बीच फिउद की हल्की झलक मिली। इसी शुरुआत हुई जब स्टेफ़नी फोन पर कह रही थी कि KO के जीत के जश्न में कोई कमी नही रहनी चाहिए और तभी मिक फॉली की एंट्री होती है। फॉली ने स्टेफ़नी को साफ़ शब्दों में कह दिया कि उन्हें पिछले हफ्ते के शो में ट्रिपल एच का दखल बिल्कुल पसंद नहीं आया। इसके बाद ओवन्स के चैंपियनशिप जश्न के बाद दोनों में वापस टकराव हुई जब स्टेफ़नी रॉलिन्स पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगाना चाहती थी। फॉली का मानना था कि वें रॉलिन्स जैसे टैलेंट को बेकार नहीं जाने दे सकते और उन्होंने GM की हैसियत से KO उर रॉलिन्स के बीच क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में मैच की घोषणा की।
Edited by Staff Editor