इस मैच के पहले शाशा बैंक्स ने ट्वीट किया कि उनके पास एक बुरी ख़बर है और वें इसे प्रोग्राम के दौरान बताएंगी। शो के आखरी समय में शाशा बैंक्स आई। आते ही उन्होंने कहा कि हर सफर का एक अंत होता, इसपर ऐसा लगा कहीं वें लम्बे समय के रैसलिंग से दूर तो नहीं हो रही। इसके बाद उन्होंने WWE विमेंस रैसलिंग में आये बदलाव का जिक्र किया और कहा कि ब्रा और पैंटी अब कल की बात हो गयी है। उन्होंने कहा कि आज की महिलाओं के कारण उन्हें डिवास की जगह WWE विमेंस सुपरस्टार्स कहा जाता है। इसके बाद जब शाशा ने कहा कि रिंग में रहना ही उनके लिए सबसे खास बात है, तो मानो ऐसा लगा की वें अभी रिंग से दूर होने की घोषणा कर देंगी। लेकिन शाशा को डैना ने बीच में रोक दिया। वें यहाँ पर शाशा पर हमला कर के शार्लेट को अपनी काबिलियत दिखाना चाहती थी। लेकिन शाशा ने उन्हें केवल कुछ मिनटों में टैप आउट करवा दिया। इसके बाद शाशा ने कहा कि उनके पास बुरी ख़बर शार्लेट के लिए है। शाशा ने कहा कि वें यहाँ पर अपना ख़िताब जीतने आई हैं। यहाँ पर WWE ने हमे अच्छा फंसाया। हम ये मान बैठे थे कि वे अपने संन्यास की घोषणा न कर दें। लेखक: प्रत्यय घोष, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी