एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के शानदार तरीके से खत्म होने के बाद हुई रॉ शानदार व्यूवरशिप को जारी नहीं रख पाई। 26 फरवरी को हुए रॉ के एपिसोज को कुल मिलाकर 3.180 मिलियन व्यूवर्स मिले, जोकि पिछले हफ्ते मिली 3.283 मिलियन व्यूवर्स से 1,03,000 कम थी। एलिमिनेशन चैंबर के बाज हुई रॉ में इस हफ्ते रोमन रेंस, जॉन सीना, द मिज और रोंडा राउजी के सैगमेंट्स देखने को मिले, जिसका पूरा फोकस रैसलमेनिया के ऊपर था। रॉ में सिक्स विमेन टैग टीम मैच, सैथ रॉलिंस और फिन बैलर का मिज के खिलाफ सिंगल्स मैच लड़ना और द बार का अपने टाइटल को टाइटस वर्ल्ड वाइड के खिलाफ 3 आउट ऑफ 2 फॉल्स मैच में डिफेंड करना, यह ही मैच देखने को मिले। प्रति घंटे रॉ को मिली रेटिंग इस प्रकार है: पहला घंटा : 3.407 मिलियन दूसरा घंटा: 3.249 मिलियन
पहले घंटे की तुलना में दूसरे घंटे के दौरान 1,58,000 दर्शकों की कटौती देखने को मिली, तो आखिरी घंटे में यह आंकड़ा 2.884 मिलियन व्यूवर्स तक पहुंच गया। ब्रॉक लैसनर को इस हफ्ते रॉ में आना था, लेकिन वो रोमन रेंस के खिलाफ रैसमेनिया में होने वाले मैच को बिल्डअप करने के लिए आए ही नहीं। इसके अलाव डेव मैल्टजर के मुताबिक असुका इस हफ्ते रैसलमेनिया के लिए अपने प्रतिद्वंदी का एलान करेंगी, लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ। इस बात की भी उम्मीद की जा रही थी कि असुका रैसलमेनिया के लिए स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगीं, क्योंकि वो एलेक्सा ब्लिस को एक बार हरा चुकी हैं। अगले हफ्ते होने वाला स्मैकडाउन का एपिसोड ब्रैडले सेंटर से लाइव आएगा और उस शो के लिए रोंडा राउजी और ब्रॉक लैसनर दोनों को ही एडवर्टाइज नहीं किया गया है। हालांकि लैसनर 12 मार्च को होने वाले रॉ़ के एपिसोड के लिए आएंगे, लेकिन पूर्व UFC बैंटमवेट चैंपियन स्टेफनी मैकमैहन को कब कंफ्रंट करेंगी, इसकी जानकारी किसी को भी नहीं है।