पेबैक के बाद WWE रॉ और उसके अधिकारियों के लिए बडी खबर सामने आई है। Showbuzz Daily की रिपोर्ट के मुताबिक पेबैक के बाद हुए रॉ को साल की सबसे कम व्यूवरशिप मिली है। WWE मैनेजमेंट को व्यूवरशिप के आंकडे देखकर जरूर धक्का लगा होगा। रॉ के मेन इवेंट मैच में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर के लिए सैथ रॉलिंस, द मिज़ और फिन बैलर के बीच ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ। समोआ जो और ब्रे वायट की दखल के कारण मैच को 'A-लिस्टर' द मिज़ ने जीता और डीन एम्ब्रोज़ की इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटैंडर बने। ये शो का सबसे शानदार मैच था। पेबैक में जिस तरह के WWE ने मैच दिए, रोमन रेंस Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन, हार्डी बॉयज़ Vs शेमस, सिजेरो के मैचों के परिणाम को देखकर लग रहा था कि ज्यादा दर्शक रॉ देखेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और काफी कम संख्या में दर्शकों ने रॉ एपिसोड को देखा। आखिरी घंटे में रॉ की व्यवूरशिप काफी कम थी। पहले घंटे में 2.92 मिलियन लोगों, दूसरे घंटे में 3.04 और तीसरे घंटे में 2.65 मिलियन लोगों ने रॉ को देखा। टोटल देखा जाए तो 3 घंटे के शो को 2.87 मिलियन व्यूवर्स ने देखा। 2017 में अब तक सभी रॉ एपिसोड्स की व्यूवरशिप: 2 जनवरी: 3.046 मिलियन व्यूवर्स 9 जनवरी: 2.907 मिलियन व्यूवर्स 16 जनवरी: 3.271 मिलियन व्यूवर्स 23 जनवरी: 3.292 मिलियन व्यूवर्स 30 जनवरी: 3.615 मिलियन व्यूवर्स 6 फरवरी: 3.115 मिलियन व्यूवर्स 13 फरवरी: 3.087 मिलियन व्यूवर्स 20 फरवरी: 3.216 मिलियन व्यूवर्स 27 फरवरी : 3.093 मिलियन व्यूवर्स 6 मार्च: 3.216 मिलियन व्यूवर्स 13 मार्च: 3.232 मिलियन व्यूवर्स 20 मार्च: 3.048 मिलियन व्यूवर्स 27 मार्च: 3.292 मिलियन व्यूवर्स 3 अप्रैल: 3.767 मिलियन व्यूवर्स 10 अप्रैल: 3.429 मिलियन व्यूवर्स 17 अप्रैल: 3.346 मिलियन व्यूवर्स 24 अप्रैल: 3.007 मिलियन व्यूवर्स 1 मई : 2.87 मिलियन व्यूवर्स WWE रॉ में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन नजर नहीं आए। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर भी WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद रैसलमेनिया के बाद वाली रॉ में नजर आए थे। ऐसे में रॉ में स्टार पावर की कमी थी, जिसकी वजह से हो सकता है कि फैंस की दिलचस्पी ना रही हो। विंस मैक मैहमैहन आने वाले हफ्तों में शो की रेटिंग्स को बढ़ाने के लिए बड़े कदम उठा सकते हैं।