फैंस को आज स्मैकडाउन लाइव में WWE ड्राफ्ट देखने को मिला। रॉ और स्मैकडाउन के कमिश्नर्स ने अपने-अपने शो के लिए स्टार्स का चयन किया। काफी सारे बदलाव करने के बाद अब WWE नई शुरुआत करना चाहती है। आगे वाले समय में फैंस को WWE रिंग में कुछ अलग ही चीजें देखने को मिल सकती है। ड्रॉफ्ट के अलावा WWE ने और नई घोषणा की। WWE ने अफनी आधिकारिक वेबसाइट पर एलान किया कि अब रॉ और स्मैकडाउन के अलावा मेन इवेंट को भी नए कमेंट्री टीम मिलेगी। मंडे नाइट रॉ की कमेंट्री टीम में कॉरी ग्रेव्स, माइकल कोल और बैरन सैक्सटन होंगे। वहीं दूसरी तरफ स्मैकडाउन की कमेंट्री टीम में जेबीएल, मौरा रैनेलो और डेविड ओटुंगा होंगे मेन इवेंट की कमेंट्री का जिम्मा टॉप फिलीप संभालेंगे, उनका साथ कॉरी ग्रेव्स और डेविड ओटुंगा भी देंगे। अब NXT को भी नया कमेंटेटर मिलने वाला है। क्योंकि उनके पुराने कमेंटेटर कॉरी ग्रेव्स अब WWE में नजर आएंगे।