WWE सुपरस्टार्स मौजो राउली और कर्ट हॉकिन्स ने ट्विटर पर जाकर एक दूसरे के ऊपर हमला किया। हालांकि उसके बाद जो हुआ उससे शानदार कुछ और नहीं हो सकता था। मौजो राउली इस समय स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा है, तो कर्ट हॉकिन्स रॉ में हैं। मौजों राउली को थोड़ा बहुत पुश मिल रहा है और उन्होंने हाल में रैसलमेनिया 33 में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल अपने नाम किया था, तो कर्ट हॉकिन्स को इस साल के मेनिया के बाद हुए सुपरस्टार शेकअप में रॉ में ड्राफ्ट किया गया था। हॉकिन्स के लिए यह काफी शर्म की बात है कि WWE में वापसी के लिए इतनी मेहनत करने के बाद भी उनका उपयोग सिर्फ टैलंट को आगे लाने के लिए किया जा रहा है। ट्विटर वॉर की शुरुआत हुई मौजो राउली की ट्वीट के साथ: I can't stop. — Mojo Rawley (@MojoRawleyWWE) 19 May 2017 उसके बाद पूर्व स्मैकडाउन स्टार ने ट्वीट किया Being an awful wrestler? Trust me, we all know. https://t.co/ZrgSoK4WUw — Brian Myers (@TheCurtHawkins) 19 May 2017 It's a known FACT that I was traded for @JinderMahal in the Superstar Shake Up. You might as well just hand the title over @BrockLesnar #RAW — Brian Myers (@TheCurtHawkins) 23 May 2017 Nah brah. Everyone on @WWE #SDLive knows we traded you for Raw's toaster oven. We also had to pay them cash to take you. @TheCurtHawkins https://t.co/s7ileomQrY — Mojo Rawley (@MojoRawleyWWE) 23 May 2017 हॉकिन्स ने फिर कडा वार किया You literally only exist because you're friends with @RobGronkowski #FACT https://t.co/9vZxXQdbbb — Brian Myers (@TheCurtHawkins) 23 May 2017 Patiently waiting..... — Mojo Rawley (@MojoRawleyWWE) 24 May 2017 Take 2 weeks off & quit. https://t.co/RYackgubDs — Brian Myers (@TheCurtHawkins) 24 May 2017 पूर्व हाइप ब्रदर्स मेम्बर ने हॉकिन्स को इग्नोर करते हुए वो किया, जो वो हमेशा करते हैं 500 lbs maxing out the bar. Quadruple bands to maximize resistance. No music. Get the job done. #NoExcuses #JustResults #PatientlyWaiting pic.twitter.com/m8HgGTjyow — Mojo Rawley (@MojoRawleyWWE) 26 May 2017 हॉकिन्स ने एक बार फिर राउली पर निशाना साधा Hey, I'm pretty sure there's a room with a bunch of wrestling rings at the PC. Why don't you spend some time in there instead? ? https://t.co/GEvlGW72Bz — Brian Myers (@TheCurtHawkins) 26 May 2017 राउली ने इस बार हॉकिन्स को बेहतरीन जवाब दिया I do bro! You didn't see me training in the rings?!! Or were you too busy losing on @WWENXT yesterday?!? https://t.co/dzJn4H5Fdy — Mojo Rawley (@MojoRawleyWWE) 26 May 2017 मौजो राउली को जहां स्मैकडाउन लाइव पर पुश मिलना जारी रह सकता है, तो कर्ट हॉकिन्स फिर से जॉबर की भूमिका में ही नज़र आएंगे।