विंस मैकमैहन की जबरदस्त धुनाई के बाद WWE को हुआ फायदा

इस हफ्ते रॉ और स्मैकडाउन लाइव का एक बेहतरीन एपिसोड देखने को मिला और एक ऐसा हफ्ता जिसे कि फैंस काफी समय तक भूल नहीं पाएंगे। दो शानदार एपिसोड्स के बाद जहां स्मैकडाउन की इस हफ्ते की रेटिंग में भारी इजाफा देखने को मिला, तो रॉ की रेटिंग में थोड़ी गिरावट दर्ज हुई है। स्मैकडाउन लाइव को जहां पिछले हफ्ते मिले 2.582 मिलियन व्यूवर्स की तुलना में इस हफ्ते 2.754 मिलियन व्यूवर्स मिल, तो दूसरी तरफ रॉ को पिछले हफ्ते मिले 2.932 मिलियन व्यूवर्स की तुलना में इस हफ्ते 2.902 मिलियन व्यूवर्स मिले। हालांकि NFL के चक्कर में इस गिरावट को ज्यादा नहीं माना जाएगा। इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में जहां तीन चैंपियनशिप मैच देखने को मिले, जिसमें न्यू डे ने एक बार फिर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया। इसके अलावा शो में WWE के चेयरमैन विंस मैकमैहन ने चार साल बाद ब्लू ब्रांड में वापसी की और उनके ऊपर पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन केविन ओवंस ने हैल इन ए सैल में मैच का एलान होने के बाद मिस्टर मैकमैहन के ऊपर अटैक कर दिया और उन्हें बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। दूसरी तरफ मंडे नाइट में रॉ में एक बार फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन का कहर देखने को मिला, उन्होंने पहले ब्रॉक लैसनर को एक बार फिर अपना शिकार बनाते हुए उन्हें चोक स्लैम दिया और उसके बाद उन्हें पावरस्लैम भी दिया, तो उसके बाद 'मॉन्स्टर अमंग मैन' ने जॉन सीना के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने सीना को स्टील स्टेप्स पर दमदार पावरस्लैम दिया। WWE इस हफ्ते की व्यूवरशिप से काफी खुश होगा, क्योंकि जहां NFL के बाद भी रॉ को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ, तो स्मैकजाउन ने भी इस साल अपने शानदार आंकड़े दर्ज किए। नो मर्सी से पहले अगले हफ्ते रॉ का एक आखिरी एपिसोड देखने को मिलेगा, जिसमें WWE चाहेगी किु वो एक बार फिर रेटिंग में छलांग मारे, तो स्मैकडाउन इस हफ्ते मिली सफलता को दोहराना चाहेगी।