WrestleMania से पहले हुए Raw के आखिरी एपिसोड की रेटिंग कैसी रही?

इस हफ्ते के रॉ के एपिसोड की रेटिंग में काफी मामूली गिरावट देखने को मिली। 26 मार्च को हुए रॉ के एपिसोड में मिली 3.367 मिलियन व्यूवर्स की तुलना में इस हफ्ते रॉ को 3.358 व्यूवर्स मिले। रॉ के लिए यह व्यूवरशिप इसलिए भी बुरी खबर नहीं है, क्योंकि रॉ के साथ ही NCAA चैंपियनशिप गेम चल रहा था, जिसकी तुलना में इस रेटिंग को बिल्कुल भी खराब नहीं माना जा सकता। रैसलमेनिया से पहले इस हफ्ते हुआ रॉ का एपिसोड काफी धमाकेदार रहा। शो में लगभग सभी बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। एपिसोड की शुरूआत में कर्ट एंगल, रोंडा राउजी, ट्रिपल एच और स्टेफनी मैकमैहन ने फैंस के सवालों के जवाब दिए, इसके अलावा जॉन सीना ने एक बार फिर अंडरटेकर को चैलेंज किया, लेकिन उनका जवाब ने मिलने के बाद उन्होंने कहा कि वो रैसलमेनिया में एक फैन के तौर पर जाने वाले हैं। फिन बैलर और सैथ रॉलिंस के बीच एक शानदार मैच हुआ, तो मेन इवेंट में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को 5 जबरदस्त सुपरमैन पंच दिए थे, लेकिन अंत में लैसनर ने रेंस को एक दमदार F5 देकर इस शानदार एपिसोड का अंत किया था। Showbuzz Daily के अनुसार प्रति घंटे रॉ की व्यूवरशिप इस प्रकार रही: पहला घंटा: 3.430 मिलियन दूसरा घंटा: 3.329 मिलियन तीसरा घंटा: 3.314 मिलियन इस हफ्ते हुई मामूली गिरावट के अलावा WWE को एक बड़ी खुशखबरी जरूर मिली उन्होंने पिछले साल रैसलमेनिया से पहले हुए रॉ के एपिसोड को मिली रेटिंग को पछाड़ दिया है। साल 2014 के बाद रैसलमेनिया से पहले हुई रॉ की व्यूवरशिप इस प्रकार है: 24 मार्च 2014 - 4.323 million 23 मार्च 2015 - 4.187 million 28 मार्च 2016 - 3.764 million 27 मार्च 2017 - 3.292 million 2 अप्रैल 2018 - 3.358 million हर साल रैसलमेनिया के बाद होने वाले रॉ के एपिसोड की रेटिंग्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिलता है। इस साल भी वैसे ही रेटिंग्स की उम्मीद की जा सकती है, लेकिन देखना होगा कि 9 अप्रैल को होने वाले रॉ के एपिसो़ड में क्या होता है।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications