इस हफ्ते शील्ड ने पूरे लोकर रुप से अपना पिछले हफ्ते का बदला लिया। हालांकि इस सैगमेंट को पसंद भी किया लेकिन देखा जाए तो ये ज्यादा अच्छा नहीं था। तीन सुपरस्टार्स ने लगभग 18 सुपरस्टार्स को डंडों से मारा जिसमें ताकतवर ऑथर्स ऑफ पेन भी शामिल थे।
Lmaoooo they had the Shield bury every other heel in the locker room hjgbhfbdvdkfbg
WWE को पिछले 25 सालों से फोलो कर रहा हूं। ब्रेट हार्ट हो या फिर ऑस्टिन इन सभी की फाइट को करीब से देखा है। ट्रिपल एच और द रॉक को स्टार बनते हुए देखा, अंडरटेकर की स्ट्रीक को टूटते हुए भी देखा है। रेसलिंग में कई रेसलर्स आए लेकिन मेरे पंसदीदा शॉन माइकल्स, अंडरटेकर, द रॉक, रोमन रेंस , जॉन सीना ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग हैं।