पिछले हफ्ते शॉन माइकल्स ने प्रोमो किया जबकि इस बार ट्रिपल एच से आकर साफ किया कि वो अंडरटेकर को हराने वाले हैं। हालांकि ये प्रोमो उनता अच्छा नहीं था जिसकी उम्मीद थी। देखा जाए तो रॉ में इसे वक्त की बर्बादी बोल सकते हैं। अब अगले हफ्ते अंडरटेकर आने वाले हैं।
WWE को पिछले 25 सालों से फोलो कर रहा हूं। ब्रेट हार्ट हो या फिर ऑस्टिन इन सभी की फाइट को करीब से देखा है। ट्रिपल एच और द रॉक को स्टार बनते हुए देखा, अंडरटेकर की स्ट्रीक को टूटते हुए भी देखा है। रेसलिंग में कई रेसलर्स आए लेकिन मेरे पंसदीदा शॉन माइकल्स, अंडरटेकर, द रॉक, रोमन रेंस , जॉन सीना ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग हैं।