लंबे वक्त से फैंस लैसनर का इंतजार कर रहे हैं लेकिन सात दिन बाद उनका ये इंतजार खत्म हो जाएगा क्योंकि लैसनर रॉ में आने वाले हैं। इस हफ्ते ओपनिंग सैममेंट में विंस और स्टेफनी मैकमैहन के साथ साथ ट्रिपल एच भी ऐतिहासिक एलान के वक्त शामिल थे। जबकि मेन इवेंट में रोमन रेंस ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज करते हुए लैश्ले को हराया, जबकि समरस्लैम का यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हासिल किया। स हफ्ते बी टीम और ब्रे वायट-मैट हार्डी का मैच हुआ। जबकि साशा बैंक्स और बेली की फिर से दोस्ती हो गई है। बेली और साशा ने मिलकर लोकल रैसलर्स को मात दी। मिकी जेम्स ने नटालिया को हराया को तो बैकस्टेज केविन ओवंस ने स्ट्रोमैन के खिलाफ समरस्लैम में मैच मांगा। इसके अलावा फिन बैलर और सैथ रॉलिंस की जोड़ी ने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर को मात दी।इस पूरे रोमांच के बाद मेन इवेंट में रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले का मैच हुआ। इस धमाकेदार मैच में रेंस ने जीत दर्ज कर समरस्लैम में लैसनर के खिलाफ टाइटल के लिए मैच हासिल कर लिया । मैच के बाद लैश्ले और रोमन रेंस ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और लैश्ले रिंग से बैकस्टेज चले गए।
अब अगले हफ्ते की रॉ के लिए कंपनी ने चार बड़े सैगमेंट्स का एलान किया है, इस हफ्ते फिन बैलर और बैरन कॉर्निब का सैगमेंट देखने को मिला जिसके बाद अगले हफ्ते इन दोनों का मैच तय किया। सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर का वन ऑन वन मैच होगा। रोंडा राउजी अपने सस्पेंशन के बाद वापसी करेंगीं। जबकि ब्रॉक लैसनर दस्तक देने वाले हैं और समरस्लैम के अपने चैलेंजर रोमन रेंस के खिलाफ फैस ऑफ करेंगे। खैर, अब देखना होगा कि अगले हफ्ते किस तरह का रोमांच फैंस के सामने आता है।