समरस्लैम पीपीवी 20 अगस्त को ब्रुकलिन में बोने वाला है, इस पीपीवी में रॉ की बड़ी चैंपियनशिप दूसरे हाथों में जा सकती है। जिसका मलतब साफ है कि समरस्लैम में फैंस को नया चैंपियन देखने को मिल सकता है। रैसलिंग ऑर्ब्जवर न्यूजलेटर के मुताबिक रॉ टैग टीम चैंपियनशिप समरस्लैम में बदल जाएगी। अभी रॉ में टैग टीम चैंपियन शेमस और सिजेरो है। शेमस और सिजेरो ने रॉ की टैग टीम चैंपियनशिप को जीत लिया था जिसके बाद वो कंपनी के बेबीफेस बन गए थे। इससे पहले हार्डी बॉयज ने रैसलमेनिया 33 में टैग टीम चैंपियनशिप को जीता था, जबकि एक्सट्रीम रूल्स में सिजेरो और शेमस ने हार्डी को हराकर खिताब अपने नाम किया था। रैसलिंग ऑर्ब्जवर ने बताया है कि शेमस कुछ वक्त के लिए अपनी फिल्म "द बडी गेम्स" जिसके कारण ये फैसला लिया जा रहा है, अगस्त का महीन शेमस के लिए आखिरी होगा, उसके बाद वो ब्रेक पर चले जाएंगे। कयास लगाया जा रहा है कि शेमस के जाने के बाद सिजेरो को सिंगल पुश मिल सकता है। फिलहाल, समरस्लैम के लिए रॉ टैग टीम मैच अभी एलान नहीं हुआ है लेकिन शेमस और सिजेरो का फिउड एम्ब्रोज और रॉलिंस के खिलाफ चल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इस हफ्ते की मंडे नाइट रॉ में इस चैंपियनशिप मैच का एलान हो सकता है। वहीं अगर सैथ और रॉलिंस इस खिताब को जीत लेते हैं तो फिर से पूर्व शील्ड मेंबर एक साथ काम करते हुए नजर आएंगे। वहीं हॉर्डी बॉयज का मैच ल्यूक ग्लोज और कार्ल एंडरसन के खिलाफ किकऑफ में हो सकता है।