"पूरी जिम्मेदारी हमारी है" - WWE फैंस की उम्मीदों को लेकर दिग्गज ने दिया अहम बयान

2014 में रिंग को अलविदा कह चुके हैं ग्रेव्स
2014 में रिंग को अलविदा कह चुके हैं ग्रेव्स

WWE रॉ (RAW) कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स (Corey Graves) ने उस चीज को लेकर बातचीत की है कि लोगों को WWE से किस तरह की उम्मीदें रहती हैं। विंस मैकमैहन (Vince McMahon) की कंपनी दशकों से रेसलिंग बिजनेस में सबसे आगे बनी हुई है। 1990 के अंत और 2000 की शुरुआत में कंपनी ने काफी लंबी छलांग लगाई थी। इस दौर को एटीट्यूड ऐरा के नाम से जाना जाता है।

वर्तमान समय में WWE काफी अधिक रेवेन्यू कमा रही है। स्पोर्ट्स इंटरटेनमेंट की दुनिया में कंपनी का दबदबा ऐसा हो गया है कि इसके फैनबेस से बाहर तमाम लोग पूरी इंडस्ट्री का जजमेंट इसी कंपनी से अकेले लगा लेते हैं। इस तरह की उपलब्धि हासिल करने के बाद लोगों को कंपनी से अच्छे कंटेंट की उम्मीद काफी अधिक रहती है।

ग्रेव्स ने एक पोडकास्ट में कहा, खास तौर से आज के समय में आप बड़ी उम्मीदों के साथ आते हैं। यह WWE है और स्पोर्ट्स इंटरटेनमेंट में दुनिया में सबसे आगे हैं। WWE ग्लोबल साम्राज्य है। हम जो भी करते हैं उससे बड़ी उम्मीद रखना उचित है। WWE के रूप में सारी जिम्मेदारी हमारी है कि हम फैंस को क्या दे रहे हैं और क्या हम उनकी उम्मीदों पर खरे उतर पा रहे हैं या नहीं।

WWE में रोमन रेंस को रिंगनेम चुनने में की थी ग्रेव्स ने मदद

ग्रेव्स एक दशक से अधिक के समय तक WWE के साथ हैं और कंपनी के लिए कमेंट्री और रेसलिंग के अलावा उन्होंने कई शानदार काम किए हैं। 38 साल के ग्रेव्स पैनलिस्ट, होस्ट और पोडकास्टर भी हैं और वह वर्तमान समय में कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस की भी मदद कर चुके हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ग्रेव्स ने खुलासा किया था कि उन्होंने रोमन के लास्ट नेम की स्पेलिंग सुझाई थी।

उन्होंने बताया, मैं यह नहीं कहूंगा कि मैंने रोमन रेंस का नाम रखा, लेकिन मैंने उनके नाम के आखिरी शब्द की स्पेलिंग जरूर सुझाई थी। वह कुछ मौकों पर इसे स्वीकार भी कर चुके हैं। रोमन को लेकर यह मेरा छोटा सा योगदान है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now