इस हफ्ते WWE Raw की व्यूवरशिप कैसी थी ?

WWE रॉ की व्यूवरशिप 2017 में रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहु्ंच गई है। इस हफ्ते के मंडे नाइट रॉ की व्यूवरशिप 2.966 मिलियन रही जोकि 2017 में सबसे कम व्यूवरशिप है। करीब 4 लाख से ज्यादा फैंस ने तीसरे घंटे में रॉ को देखना बंद कर दिया। इस बार का WWE रॉ लंदन के O2 एरीना में हुआ। शो के दौरान द मिज़ और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ की फाइट को आगे ले जाने, रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच सैगमेंट जैसी चीजें देखने को मिली। शो की शुरुआत में द मिज़ और डीन एम्ब्रोज़ खुद को कर्ट एंगल की गैर मौजूदगी में शो का कार्यवाहक जनरल मैनेजर बनाने की बात कही। जिसके बाद रॉ के लिए कुछ मैचों का एलान हुआ। रॉ के दौरान रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच फाइट देखने को मिली। रोमन रेंस ने अपना बदला लेते हुए ब्रॉन स्ट्रोमैन को बुरी तरह से मारा। पेबैक में हुए मैच के बाद से ही दोनों स्टार्स का कंधा चोटिल लग रहा है। WWE रॉ की पहले घंटे की व्यूवरशिप 2.827 मिलियन व्यूवर्स रही। दूसरे घंटे में रॉ की व्यूवरशिप में मामूली इजाफा देखने को मिला और व्यूवरशिप 2.845 मिलियन तक जा पहुंची। रॉ की रेटिंग को तीसरे घंटे में सबसे बड़ा धक्का लगा। करीब 4 लाख दर्शकों ने रॉ को बीच में देखना बंद कर दिया और व्यूवरशिप 2.417 पर रह गई। तीनों घंटे की व्यूवरशिप का औसत 2.69 मिलियन व्यूवर्स रहा। ये इस साल रॉ की सबसे बेकार व्यूवरशिप रही। हालांकि ब्रैंड स्पलिट के बाद ये रॉ की सबसे कम व्यूवरशिप नहीं थी। 26 सितंबर 2016 को हुए रॉ की व्यूवरशिप में भारी कमी आई थी क्योंकि उस दिन यूएस प्रेसीडेंशियल डिबेट हो रही थी। WWE रैसलमेनिया के बाद से व्यूवरशिप और रेटिंग्स में गिरावट आती ही है। लेकिन अभी WWE को NBA प्लेऑफ की वजह से काफी गिरावट का सामना करना पड़ सकता है। जब तक NBA के प्लेऑफ चलते रहेंगे तब तब रॉ को रेटिंग्स से ज़ूझना पड़ सकता है।