सभी को पता है कि लाना, लैश्ले और रूसेव की स्टोरीलाइन कई दिन से रॉ में चल रही है। इस स्टोरीलाइऩ में दो हफ्ते पहले लिव मॉर्गन ने भी एंट्री मार ली थी। पिछले हफ्ते इनके मिक्स्ड टैग टीम मैच का एलान किया गया था। और इस हफ्ते ये मैच हुआ। लैश्ले, लाना और रूसेव, लिव के बीच मेन इवेंट में इस हफ्ते मैच हुआ। ये मैच उतना अच्छा नहीं रहा। हालांकि इस मैच में लाना और लैश्ले का प्रदर्शन अच्छा रहा। ये भी पढ़ें: Royal Rumble से पहले हुए Raw के आखिरी एपिसोड और सैथ रॉलिंस के चैंपियन बनने के बाद आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएंकरीब 6 महीने बाद रिंग में एक्शन में वापसी कर रही लिव मॉर्गन के लिए ये मैच कुछ खास नहींं रहा। रूसेव और लिव को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। लिव मॉर्गन जैसा प्रदर्शन पहले करती थी वैसा कुछ खास नजर नहीं आया। हालांकि एक दो मूव्स लिव के काफी कमाल के थे। बॉबी पर भी लिव ने अटैक किया। ये काफी शानदार पल था। LIV JUST DID THIS.#RAW @YaOnlyLivvOnce pic.twitter.com/ejyqaRDpU6— WWE (@WWE) January 21, 2020इसके अलावा रिंग में भी नया कारनामा किया है। मिक्स्ड टैग टीम मैच में लाना ने अपना डेब्यू किया। इससे पहले स्टैफनी मैकमैहन और जेलिना ये काम कर चुकी हैं। लाना ने लैश्ले का अच्छा साथ इस मैच में निभाया। जिसकी बदौलत दोनों ने शानदार जीत हासिल की। अब देखना होगा आने वाले एपिसोड में इस स्टोरीलाइऩ में नया क्या होता है। Joining a list that includes both @Zelina_VegaWWE and @StephMcMahon, tonight @LanaWWE is making her @WWE #Raw in-ring debut in a Mixed Tag Team Match.— WWE Stats & Info (@WWEStats) January 21, 2020