27 जुलाई (भारत में 28 जुलाई) को रॉ का लाइव इवेंट जॉर्जिया के कोलंबस शहर में हुआ। शो में रॉ के ज्यादातर सुपरस्टार्स मौजूद थे और मेन इवेंट मैच में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का सामना ड्रू मैकइंटायर और जिंदर महल के साथ हुआ। रॉ विमेंस चैपियनशिप को दांव पर रखा, जबकि फिन बैलर और बैरन कॉर्बिन की दुश्मनी यहां भी देखने को मिली। हालांकि सबसे ज्यादा मजा फैंस को मेन इवेंट में आया। चलिए नजर डालते हैं कोलंबस में हुए रॉ के लाइव इवेंट के मैचों के परिणामों पर-
-साशा बैंक्स और बेली ने एलिसा फॉक्स-लिव मोर्गन को मात दी। -नो वे होजे ने कर्ट हॉकिंस को हराया। -ऑथर्स ऑफ पेन ने जैक राइडर और चैड गेबल को ढेर किया। -फिन बैलर ने बैरन कॉर्बिन पर जीत दर्ज की। -रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस ने नटालिया और एंबर मून को हराकर टाइटल रिटेन किया। -टाइटस वर्ल्डवाइट ने द एस्सेंशन को हराया। -कोलम्बस के इस लाइव इवेंट के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस ने पूर्व 3MB के मेंबर जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर को हराया। मैच के अंत में रोमन रेंस ने ड्रू मैकइंटायर को स्पीयर मारा और तुरंत सैथ रॉलिंस ने जिंदर महल को कर्ब स्टॉम्प मारा और पिनकर करके मैच जीता। आपको बता दे कि करीब 5 साल पहले शील्ड और 3MB का फिउड देखने को मिला था। अब इस जीत के बाद रेंस-रॉलिंस मे अपना बदला पूरा किया।