रॉ की 25वीं सालगिरह के एपिसोड को बस अब कुछ दिनों का वक्त बचा है। इस एपिसोड में कई सारे दिग्गज नजर आने वाले हैं। रॉ का ये एपिसोड 22 जनवरी को होगा। इतना ही नहीं इस शो में अच्छे मैच भी होंगे तो अंडरटेकर रैसलमेनिया के लिए कुछ बड़ा एलान कर सकते हैं। हालांकि 25 सालों से रॉ ने एक से बढ़कर एक अच्छा पल दिया है। रॉ ने 11 जनवरी 1993 को अपना पहला एपिसोड लाइव टेलिकास्ट किया था। शेन मैकमैहन एक बार केज से चढ़कर दो सुपरस्टार्स पर कुद गए थे जबकि मैच हार्टी ने एजे को अपना फिनिशिंग मूव ही स्टेज पर मार दिया था। जैफ हार्डी अपने स्टंट के लिए जाने जाते है लेकिन अपने करियर के दौरान जैफ ने स्टेज के ऊपर से छलांग लगा दी थी। आपको याद होगा कुछ वक्त पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन और बिग शो का मैच हुआ था। इस मुकाबले में स्ट्रोमैन ने रिंग पोस्ट से बिग शो को सुपलैक्स दिया था। इस दौरान पूरा रिंग टूट गया था। वहीं 25 सालों से रेड ब्रांड ने अपने फैंस को हमेशा से अच्छे पलों से मिलवाया है। इस बार भी उम्मीद है कि 25वीं सालगिरह पर रेड ब्रांड कुछ धमाका करे। आप इस वीडियो में देख सकते है कि पिछले 25 सालों के वो 10 बेस्ट पर जिसे शायद कोई नहीं भूल पाएगा।