दिसंबर महीने की पहली रॉ का आयोजन लॉस एंजलिस के स्टेपल्स सैंटर में किया गया। WWE रॉ पर ढेरों रैसलिंग फैंस की नजरें टिकी हुई थीं, क्योंकि लंबे समय बाद पेज को WWE में अपना पहला मैच लड़ना था, वहीं डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस का द बार (शेमस, सिजेरो) के खिलाफ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच होना था। WrestlingInc के मुताबिक, रॉ के ऑफ एयर होने के बाद द शील्ड और शेमस, सिजेरो, समोआ जो के बीच 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिला। रॉ के खत्म होने के बाद शील्ड ने शेमस, सिजेरो और जो को रिंग में आने के लिए कहा। तीनों के आने के बाद ये मैच हुआ, जिसमें द शील्ड की जीत हुई। आपको बता दें कि WWE रॉ का मेन इवेंट के एक टैग टीम चैंपियनशिप मैच था, जोकि सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ और द बार के बीच हुआ। इस मैच के दौरान समोआ जो ने आकर सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ पर अटैक कर दिया। अपने साथियों का बचाव करने के लिए रोमन रेंस रिंग में आए और समोआ जो मौका पाकर क्राउड के बीच से भाग गए। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर सिजेरो ने एम्ब्रोज़ को पिन करके मैच जीत लिया और चैंपियनशिप को बरकरार रखने में कामयाबी हासिल की। इसके अलावा रॉ में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। जेसन जॉर्डन ने मैच के लिए रोमन रेंस को चैलेंज किया था और मैच को रोमन ने अपने नाम किया। मैच के बाद समोआ जो ने लगातार दूसरे हफ्ते रेंस पर अटैक किया। समोआ जो से रोमन को बचाने के लिए जेसन जॉर्डन ने मदद की। उसके बाद रोमन ने जेसन जॉर्डन को ही सुपरमैन पंच दे मारा। समोआ जो ने शो के दौरान फिर जेसन जॉर्डन को कर्ट एंगल के ऑफिस में घुसकर मारा। ऐसा लग रहा है कि भविष्य में रोमन रेंस, समोआ जो और जेसन जॉर्डन के बीच दुश्मनी देखने को मिल सकती है।