रैसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में रोंडा राउजी अपनी रॉ विमेंस चैंपियनशिप बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ डिफेंड करेंगी। ऐसे में ये मैच धमाकेदार होने वाला है जब रैसलिंग की तीन सबसे बेस्ट फीमेल रैसलर एक साथ रिंग में होंगी । रैसलमेनिया को अभी दो हफ्ते बांकि है लेकिन इससे पहले अगले हफ्ते कुछ मजेदार कहानी होने वाली है। WWE ने 6 टैग टीम मैच का एलान किया है। जिसमें रोंडा राउजी, बैकी लिंच और शार्लेट का मुकाबला रॉयट स्क्वॉयड से होगा।NEXT WEEK: @RondaRousey @MsCharlotteWWE & @BeckyLynchWWE will have to JOIN FORCES on #RAW to take on The #RiottSquad in #6WomanTag action! pic.twitter.com/KS5Q4Ad6Ih— WWE (@WWE) March 26, 2019इस हफ्ते तीनों सुपरस्टार्स का सामना बीट द क्लॉक चैलेंज में रॉयट स्क्वायड की मेंबर्स से हुआ, जिसमें बैकी लिंच जीत गयी ।अगले हफ्ते ये तीनों मिलकर रॉयट स्क्वॉयड का मुकाबला करेंगी। WWE ने ट्वीट करके इस मैच की जानकारी दी। इसके अलावा फैंस के लिए ये भी अच्छी खबर है कि अगले हफ्ते रॉ में ब्रॉक लैसनर भी नजर आएंगे। सैथ रॉलिंस ने इस बार उनके बारे में बहुत कुछ कहा। पॉल हेमेन भी आए लेकिन अब अगले हफ्ते लैसनर भी नजर आएंगे। ये काफी रोमांचक होगा। कर्ट एंगल ने रैसलमेनिया 35 के बाद अपने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है। रैसलमेनिया में उनका मुकाबला बैरन कॉर्बिन के साथ होगा। लेकिन इससे पहले वो रॉ और स्मैकडाउन में अपने फेवरेट सुपरस्टार्स के साथ मुकाबला कर रहे है। रॉ में उनका मुकाबला समोआ जो के साथ हुआ था। अगले हफ्ते रॉ में उनका मुकाबला अब रे मिस्टीरियो के साथ होगा। इन दोनों की दुश्मनी काफी पुरानी रही है। NEXT WEEK on #RAW...- #UniversalChampion @BrockLesnar RETURNS- @RealKurtAngle's last match on #RAW takes place as he goes one-on-one with @reymysterio pic.twitter.com/Ct02iAvxCI— WWE (@WWE) March 26, 2019रैसलमेनिया में 2 हफ्ते से कम का समय बचा है जिसमें अगले हफ्ते की रॉ आखिरी रॉ होगी। WWE पूरी तरह इसे सफल बनाने में जुटा हुआ है। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं