WWE RAW प्रीव्यू : 26 सितंबर 2016

क्लैश ऑफ चैम्पियंस को लेकर बहुत सी अफवाहे सामने आ रही थी, जिसमें गोल्डबर्ग की वापसी की खबर भी शामिल थी, इसके अलावा ट्रिपल एच के भी नज़र आने की उम्मीद थी। हालांकि इसके अलावा शो में और भी बहुत कुछ हुआ। लेकिन यह शो इंटरनेट पर किसी भी प्रकार की छाप नहीं छोड़ पाया। इन सबके बावजूद पे-पर-व्यू में कुछ शानदार मैच देखने को मिले। अब फैंस का इंतज़ार है इस हफ्ते की रॉ पर और आइये नज़र डालते है मंडे नाइट रॉ के प्रीव्यू पर। #नए यूनाइटिड स्टेटस चैम्पियन ctp7xeouiaaoxzw-1474865569-800 (1) क्लैश ऑफ चैम्पियंस में रोमन रेंस रुसेव को हराकर पहली बार यूनाइटिड स्टेटस चैम्पियन बने। इसके बाद उन्हें क्राउड़ की तरफ से हीट का सामना करना पड़ा। WWE के लिए रेंस को मेन इवेंट में पुश करना मुश्किल था, लेकिन इस जीत के साथ वो कुछ समय मिड कार्ड में बिता सकते हैं, जोकि उनके लिए अच्छा होगा। रोमन रेंस और रुसेव की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है और अभी इसमें बहुत कुछ बाकी है, लेकिन ऐसा लगता है रेंस इसको सेह लेंगे। ऐसा लग रहा है WWE रेंस को यूस चैम्पियन के रूप में लंबा रन दें सकती है, जिसकी शुरुआत इस हफ्ते रॉ से होगी। #पहला टाइटल डिफेंस 082_champ_09252016hm_0327-fd27762e27e064d69ce2bbe5a9b82de0-1474865618-800 (1) क्रूजवेट क्लासिक टूर्नामेंट और क्रूजवेट चैंपियनशिप जीतने के दो हफ्ते के अंदर ही टीजे पर्किन्स को क्लैश ऑफ चैम्पियंस में लड़ने का मौका मिला। उनका और ब्राइन केंड्रिक के बीच शानदार मैच देखने को मिला। पर्किन्स ने अपनी चैंपियनशिप को डिफ़ेंड किया और अब देखना है WWE उनके लिए क्या स्टोरीलाइन लेकर आती है। इसके लिए कुछ शानदार नाम सामने आ रहे है, लेकिन यह भी हो सकता है WWE उनके लिए कोई कमजोर विरोधी लेकर आए, क्रूजवेट डिवीजन आते ही तहलका मचा सकता है। # शेमस और सिजेरो की लड़ाई का समापन 107_champ_09252016jg_0333-209b9f6bf2896522073ca607fadba808-1474865651-800 (2) शेमस और सिजेरो के बीच हुए बेस्ट ऑफ सेवन का अंतिम मैच क्लैश ऑफ चैम्पियंस में हुआ, जिसका कोई भी नतीजा नहीं निकल सका और फैंस को इंतज़ार है कि इस स्टोरीलाइन का अंत कैसे होगा। दोनों के बीच स्कोर 3-3 से बराबर है और क्लैश ऑफ चैम्पियंस में इसके परिणाम निकलने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। इस सीरीज के विजेता को जल्द ही WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका मिलना था, तो अब यह जरूरी हो जाता है कि WWE इस सीरीज का अंत सही तरीके से करे। WWE इस हफ्ते जो भी फ़ैसला ले, उससे बस फैंस खुश होने चाहिए। #शार्लेट की जीत और नाया का उठना 20160925_clashofchampions_nia-4e1c190d26f2c8c1983af2093a61a2e0-1474865672-800 (1) मंडे नाइट में रॉ में विमेन्स डिवीजन में धमाका होने की उम्मीद है। शार्लेट ने रविवार को अपनी चैंपियनशिप को साशा बैंक्स और बेली के खिलाफ डिफ़ेंड किया और जैसे की उम्मीद थी, उन्हें डैना ब्रुक की भी मदद मिली। मेन इवेंट में इन तीनों के आस-पास ही स्टोरीलाइन को बिल्ड अप किया जा रहा है, लेकिन धीरे-2 नाया जैक्स भी आगे आ रही है। उन्होंने इस रविवार एलिशा फॉक्स को हराया। पेज का नाम यहाँ लिया जाना चाहिए, क्योंकि वो भी जल्द ही WWE में वापसी करने वाली है और उनको कभी इगनोर नहीं किया जा सकता। # चैम्पियन बेस्ट फ्रैंड 250_champ_09252016hm_1242-7d0f1b3aa48b56722fba4d773610d8db-1474865694-800 (1) 24 सितंबर 1995 को इन योर हाउस में मेरे पिता मेरे किए पहला पे-पर-व्यू लेकर आए थे और 21 साल बाद उसी दिन मैं अपना पहला मेन इवेंट में लड़ूँगा। ऐसा ओवंस ने अपने मैच से पहले ट्वीट किया। उनके लिए यह रात यादगार साबित हुई और उन्होंने अपने दोस्त क्रिस जेरिको की मदद से सैथ रॉलिंस को हरा दिया। इस हफ्ते रॉ में रॉलिंस अपना बदला जरूर लेना चाहेंगे। ओवंस और जेरिको की दोस्ती को WWE ने काफी अच्छे से इस्तेमाल किया और इससे काफी फायदा भी हुआ। लेखक- रंजिथ रविन्द्रन, अनुवादक- मयंक मेहता