Ad
मंडे नाइट में रॉ में विमेन्स डिवीजन में धमाका होने की उम्मीद है। शार्लेट ने रविवार को अपनी चैंपियनशिप को साशा बैंक्स और बेली के खिलाफ डिफ़ेंड किया और जैसे की उम्मीद थी, उन्हें डैना ब्रुक की भी मदद मिली। मेन इवेंट में इन तीनों के आस-पास ही स्टोरीलाइन को बिल्ड अप किया जा रहा है, लेकिन धीरे-2 नाया जैक्स भी आगे आ रही है। उन्होंने इस रविवार एलिशा फॉक्स को हराया। पेज का नाम यहाँ लिया जाना चाहिए, क्योंकि वो भी जल्द ही WWE में वापसी करने वाली है और उनको कभी इगनोर नहीं किया जा सकता।
Edited by Staff Editor