#क्या फिन बैलर अब बॉबी लैश्ल के हाथ से बच पाएंगे?
Ad

बॉबी लैश्ले अब विलन बन चुके है। केविन ओवंस के घुटने पर हमला कर उन्होंने उन्हें रिंग से बाहर कर दिया है। और पिछले हफ्ते टायलर ब्रिज की हालत उन्होंने खराब कर दी है। नया रोल लैश्ले का सामने आया है। लैश्ले का अगला निशाना फिन बैलर ही होंगे। पिछले हफ्ते इनके बीच कुछ पल देखने को मिला था। फिन बैलर और बॉबी लैश्ले के मुकाबले में मजा आएगा।
Edited by PANKAJ JOSHI