जॉन सीना,स्टोन कोल्ड समेत ढेरों दिग्गजों की वापसी के बाद Raw को हुआ जबदस्त फायदा

Enter caption

रॉ के लिए अच्छी खबर सामने आई है। पिछले एक साल से रॉ की रेटिंग को लेकर काफी दिक्कतें आ रही थी। डब्लू डब्लू ई(WWE) ने इसे सुधारने के लिए कई काम किए लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। रेटिंग हमेशा गिरती रही। लेकिन इस हफ्ते आखिरकर रॉ रीयूनियन जब हुआ तो ये कुछ राहत भरी खबर लेकर आया। PWInsider.com की रिपोर्ट के अनुसार 22 जुलाई को हुए रॉ की रेटिंग इस साल की अभी तक की सबसे अच्छी रेटिंग रही है।

दिसंबर 2018 के बाद से अभी तक रॉ की रेटिंग कुछ खास नहीं रही थी। ऐसा भी दिन आया जब इतिहास में सबसे कम रेटिंग रही है। रेटिंग को बढ़ाने के लिए वाइल्ड कार्ड रूल्स लाया गया, 27/7 चैंपियनशिप लाई गई। लेकिन फिर भी कोई फर्क नहीं पड़ा। कभी अच्छा रहा तो कभी बिल्कुल ही खराब। 24/7 चैंपियनशिप के आने के बाद थोडा़ बहुत सही रहा लेकिन वाइल्ड कार्ड रूल्स से कोई फर्क नहीं पड़ा बल्कि रेटिंग और भी खराब हो गई थी।

यह भी पढ़े: WWE SummerSlam में होगा केविन ओवेंस बनाम शेन मैकमैहन का मैच

काफी मशक्कत के बाद रॉ रीयूनियन का एलान किया गया। इसमें कई दिग्गज आए और अपना जलवा दिखाया। शो काफी शानदार रहा। फैंस ने काफी मजा इसका लिया। पिछले हफ्ते रॉ की व्यूअरशिप 2.453 मिलियन थी। मई के बाद ये पहली बार अच्छी रेटिंग रही। लेकिन इस हफ्ते रॉ की रेटिंग इस साल की अभी तक सबसे अच्छी रेटिंग रही है। इस हफ्ते तीन मिलियन से ज्यादा का आंकड़ा छू लिया है। इस हफ्ते 3.093 मिलियन व्यूअरशिप रॉ की रही है। पहले घंटे की व्यूवरशिप 3.178 मिलियन रही। जो की काफी शानदार रही। लेकिन तीसरे घंटे तक आते-आते व्यूअरशिप ये घटकर 3.083 हो गई थी।

इस हफ्ते रॉ काफी खास रहा था। समरस्लैम कुछ ही दिनों बाद आने वाला है। इसकी तैयारी को लेकर भी WWE काफी प्रयास कर रहा है। इस हफ्ते रॉ में कई दिग्गज आए थे। मेन इवेंट में स्टोन कोल्ड ने अपना जलवा दिखाया था। उम्मीद करते हैं कि आने वाली रॉ की रेटिंग भी अच्छी रहे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं